Friday, November 8, 2024
Friday, November 8, 2024
HomeTop NewsMap My India IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस, दूसरे दिन तक...

Map My India IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस, दूसरे दिन तक 6.16 गुना हुआ सब्सक्राइब

- Advertisement -

Map My India IPO

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी CE Info Systems के 1,039.61 करोड़ रुपये के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और यह 6.16 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी का आईपीओ 9 दिसम्बर को खुला था।

बीएसई में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कंपनी की तरफ से बिक्री के लिये रखे गये 70,44,762 शेयरों के बदले 2 दिन में ही 4,33,94,624 शेयरों के लिए बोलियां आयी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाये थे। वहीं इस आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 7.17 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 4.32 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 6.27 गुना अभिदान मिले।

बता दें कि मैपमाईइंडिया की शुरूआती निवेशक क्वालकॉम इस आईपीओ में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। क्वालकॉम ने करीब 13 साल पहले पहली बार मैपमाईइंडिया में निवेश किया था। इससे सेमीकंडक्टर बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी को अपने मौजूदा निवेश पर करीब 20 गुना रिटर्न मिलेगा। वहीं जापानी मैपिंग कंपनी जेनरिन मैपमाईइंडिया की 9 फीसदी हिस्सेदारी का एक तिहाई बेचेगी। मैपिंग कंपनी का रेवेन्यू सितंबर में समाप्त छमाही में करीब दोगुना होकर 100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 55 करोड़ रुपये रहा था।

14,462 रुपए का है एक लाट

इस कंपनी में प्रमोटर रश्मि वर्मा की हिस्सेदारी 35.88 फीसदी और राकेश कुमार वर्मा की हिस्सेदारी 28.65 फीसदी है। इनवेस्टर्स कम से कम 14 इक्विटी शेयरों पर बोली लगा सकते हैं। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,462 रुपये निवेश करना होगा। अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। यानी अधिकतम निवेश 1,88,006 रुपये का होगा।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Also Read : Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR