Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessशुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटकर, इन वहजों से गिर रहा...

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटकर, इन वहजों से गिर रहा रुपया

- Advertisement -

Rupee Breaks 10 Paise

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल बाजार में जारी आर्थिक अस्थिरता का असर भारतीय मुद्रा रुपया पर भी दिखाई पड़ा रहा है। इस असर रुपया लगातार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिरा रहा है और आज भी बाजार में यही हाल देखने को मिला है। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 79.88 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया है। इससे पहले यह मंगलवार को 79.78 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया 79.83 के भाव पर खुला। हालांकि जल्दी ही इसमें गिरावट आ गई और यह 79.88 पर आ गया। वहीं, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 107.02 पर आ गया। हालांकि उसके बाद भी वैश्विक बाजार में डॉलर की मांग तगड़ी बनी हुई है।

रुपये पर गिरावट पर यह कहा विदेशी मुद्रा कारोबारी ने

रुपए की गिरावट पर विदेशी मुद्रा कारोबारी ने कहा कि डॉलर के मजबूत बने रहने, कच्चे तेल की कीमतें चढ़ने और महीने के अंत में निर्यातकों की तरफ से डॉलर की मांग आने से रुपये पर दबाव बना रह सकता है।

विदेशी निवेशकों  ने इतने रुपये निकाले

26 जुलाई को विदेशी ​निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 1548.29 करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं, इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 999.36 करोड़ का शुद्ध निवेश किया है।

यह वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का रेट

वैश्विक बाजार में आज ब्रेंट क्रूड 104 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिका में यह 95 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.81 फीसदी पर है।

इसको भी पढ़ें:

सोना चांदी में निवेश या खरीदने से पहले जानें इसके भाव, 10 ग्राम सोना का यह है भाव

 

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR