Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeShare marketबाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 547 अंक उछला; निफ्टी 16000 पार बंद

बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 547 अंक उछला; निफ्टी 16000 पार बंद

- Advertisement -

stock market closed

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। लगातार दो दिन गिरावाट के बाद बुधवार शाम शेयर बाजार में तेजी लौटी है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार शाम के कारोबार में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह बाजार ने कारोबारी शुरुआत गिरावट के साथ की थी, लेकिन दिन के समय बाजार में तेजी आ गई,जोकि कारोबार अंत तक जारी रही,जिससे बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। BSE का सेंसेक्स 547.83 अंक या 0.99 फीसदी की उछाल के साथ 55816.32 पर बंद हुआ। इसी तरह, NSE का निफ्टी 157.95 अंक या 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 16641.80 पर बंद होने पर कामयाब हुआ।

फार्मा इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी 

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी फार्मा इंडेक्स में रही। यह दो फीसदी के बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा बैंक, रियल्टी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा आटो, एफएमसीजी, मेटल सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल रहा।

सेंसेक्स के 25 शेयर बढ़त पर बंद

शाम को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 25 शेयर बढ़त पर बंद हुए तो वहीं, 5 शेयर लाल निशान पर रहे। आज BSE पर 3465 शेयरों में कारोबार किया गया। इसमें 1760 शेयर हरे निशान पर रहे। 1559 शेयर लाल निशान  पर रहे,जबकि 146 शेयर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

यह कंपनियां बनी टॉप गेनर्स

आज कारोबार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में Sun Pharma, SBI, Divis Lab, TCS, Bajaj Finance, Grasim, और Aisan Paints कंपनियां रही,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bharti Airte, Bajaj Auto, HDFC Life और Kotak Bank रहे।

अमेरिकी बाजार में गिरावट पर बंद

उधर, US फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार में भय का माहौल रहे,जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ है। मंगलवार Dow Jones और नैस्डेक करीब 220 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर के पास बंद हुआ तो वहीं, S&P 500  1.15% नीचे जाकर बंद हुआ है।

मंगलवार को यह था बाजार का हाल

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार शाम BSE का सेंसेक्स 497.73 अंक या 0.89 फीसदी नीचे जाकर 55268.49 पर बंद हुआ था। इसी तरह, NSE का 50 NIFTY 156.30 अंक या 0.94 फीसदी लुढ़क कर 16474.70 पर कारोबार बंद किया था।

इसको भी पढ़ें:

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे टूटकर, इन वहजों से गिर रहा रुपया

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR