Saturday, January 4, 2025
Saturday, January 4, 2025
HomeKaam ki BaatSamsung Galaxy Tab A8 जल्द होगा लान्च, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Tab A8 जल्द होगा लान्च, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशंस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सैमसंग अपना नया प्रोडक्ट Samsung Galaxy Tab A8 जल्द ही लॉन्च होगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए8 का यह नया वर्जन 10.5 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ आ सकता है। इस डिस्प्ले में 2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। उम्मीद है कि यह टेबलेट 23 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है।

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung अपने अपकमिंग लॉन्च और उनमें दिए गए एडवांस फीचर्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती है। कई दशकों से लोगों के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स बनाने वाला यह ब्रांड समय के साथ खुद को बदलना जानता है और बदलती तकनीकी ट्रेंड्स के हिसाब से खुद को ढालना भी जानता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लीक्स में इसकी कुछ जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक टैब में 10.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि मौजूदा Tab A8 के 8 इंच डिस्प्ले मॉडल से बड़ा होगा। इसके अलावा, इस टैब में Unisoc Tiger T618 प्रोसेसर मिल सकता है।

साथ ही टैब में 4 GB RAM के साथ तीन स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं, जिसमें 32 GB, 64 GB और 128 GB विकल्प शामिल होंगे। टैब की बैटरी 7,040 mAh की हो सकती है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Camera Features of Samsung Galaxy Tab A8

कैमरा की बात करें तो टैब में 8 MP का रियर कैमरा और 5 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, ने सैमसंग गैलेक्सी ए8 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद होगा।

गीकबेंच पर स्पॉट हुआ Samsung Galaxy Tab A8

टैब का वाई-फाई वेरिएंट्स कुछ समय पहले गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। टैब के वाई-फाई मॉडल का सिंगल-कोर स्कोर 1,704 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 5,256 प्वाइंट्स है। जबकि एलटीई वेरिएंट का सिंगल-कोर स्कोर 1,625 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 5,285 प्वाइंट्स है।

Samsung Galaxy Tab A8 की संभावित कीमत

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy Tab A8 की शुरूआती कीमत लगभग 18,600 हो सकती है फ़िलहाल कंपनी ने अभी इस पर कोई भी जानकारी सांझा नहीं की है।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR