Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024
HomeBusinessGold Silver Price Today सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में...

Gold Silver Price Today सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में दिखी गिरावट, सोना 48 तो चांदी 60 हजार के करीब

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Gold Silver Price Today: इस सप्ताह भारतीय सर्राफा बाजा में सोना चांदी के बाजार में इसके भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोना का रेट 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बना हुआ है तो वहीं, चांदी का भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 59,273 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया है। अगर पूरे कारोबार के सप्ताह की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 837 रुपये प्रति किलो की गिरावट दिखाई दी है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सप्ताह के पहले दिन 06 दिसंबर शाम को 24 कैरेट का सोना 47875 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 10 दिसंबर ( कल तक) 59 रुपये की गिरावट के साथ 47816 रुपये तक आ गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति एक किलो में 837 रुपए की कमी दर्ज हुई है। 10 दिसंबर को इसका रेट 60155 रुपए था, जबकि  6 दिसंबर को 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति एककिलो 60992 रुपए के भा पर दी।

पिछले एक सप्ताह में यह रहा सोना व चांदी का भाव Gold Silver Price Today

शुद्धता 06 दिसंबर का रेट 10 दिसंबर का भाव कितना सस्ता/महंगा हुआ
सोना प्रति 10 ग्राम 999 47875 47816 59
सोना प्रति 10 ग्राम 995 47683 47625 58
सोना प्रति 10 ग्राम 916 43854 43799 55
सोना प्रति 10 ग्राम 750 35906 35862 44
सोना प्रति 10 ग्राम 585 28007 27972 35
चांदी प्रति 1 किलो 999 60992 60155 837

 

आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से देश के सर्राफा बाजार की कीमतें जारी की जाती हैं और इसकी कीमतें देशभर में मान्य हैं। हालांकि जारी किए गए रेट में जीएसटी की रेट शामिल नहीं होती हैं।

Read More : SBI Alert दो दिन तक बाधित रहेंगी SBI की सभी इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं, केवल ATM करेंगे काम

Gold Silver Price Today सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में दिखी गिरावट, सोना 48 तो चांदी 60 हजार के करीब

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR