Market Cap of Sensex Companies Increased
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। इस बीते कारोबारी सप्ताह में आखिरी तीन कारोबारी दिन लगातार शेयर बाजार में आई उछाल का असर BSE के सेंसेक्स में लिस्टिड TOP 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप पर दिखाई पड़ा है। इसमें 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा तो वहीं दो कंपनियों को बाजार पूंजीकरण में घाटा हुआ है। इन 8 कंपनियों में सबसे अधिक फायदा बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को हुआ, जबकि सबसे अधिक नुकसान देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को उठाना पड़ा है। वहीं, बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक या 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा है।
इन कंपनियों का उछला मार्केट कैप
समीक्षाधीन सप्ताह में सामूहिक रूप से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। Sensex की टॉप कंपनियों मे बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 57,673.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,447.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। TCS के बाजार मूल्यांकन में 47,494.49 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,07,779.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंकिंग कंपनियां का भी उछाल बाजार पूंजीकरण
इस सप्ताह बैंकिंग कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में उछाल आया है। इसमें HDFC बैंक की बाजार हैसियत 23,481.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,251.18 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, अन्य एचडीएफसी का मूल्यांकन 14,978.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,679.65 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 12,940.69 करोड़ से बढ़कर ,71,397.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,873.62 करोड़ बढ़कर 5,69,400.43 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके अलावा आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 18,219 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,52,012.91 करोड़ पर आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 3,962.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,97,208.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
इनको हुआ घाटा
उधर, इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स के टॉप 10 में से 2 कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 7,020.75 करोड़ रुपये टूटकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 810.61 करोड़ रुपये का नुकसान रहा और यह 6,19,551.97 करोड़ रुपये पर आ गया है।
रिलायंस पहले पायदान पर
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहला स्थान है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलआईसी का स्थान है।
इसको भी पढ़ें: