GST Collection in July 1.48 Lakh Crore
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन के मामले पर माह दर माह लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले महीने से देश में GST कलेक्शन के मामले नए रिकॉर्ड बना रहा है। जुलाई महीना समाप्त हो चुका है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई, 2022 में जीएसटी कलेक्शन में साधाना आधार पर 28 फीसदी की उछाल लेते हुए 1.48 लाख करोड़ से अधिक पर पहुंच गया है। दरअसल, देश में जब से जीएसटी लागू हुआ है। सरकार के राजस्व के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा माह साबित हुआ है। वहीं, मार्च 2022 के बाद लगातार GST क्लेक्शन 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा बना हुआ है।
इन दो महीनों में प्राप्त हुआ सबसे अधिक कलेक्शन
वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई महीने में GST से सरकार को 1,48,995 लाख करोड़ का राजस्व हासिल हुआ है, जोकि यह दूसरा सबसे ज्यादा राजस्व महीना साबित हुआ है। इससे पहले इसके पहले अप्रैल 2022 में GST से 1,67,540 करोड़ रुपए का रेवेन्यू आया था, जो अबतक का सबसे अधिक रहा है। सरकार को जीएसटी लागू होने के बाद अब तक अप्रैल 2022 और जुलाई 2022 में सबसे अधिक रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। वहीं, जून 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,44,616 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
कंपेंनसेशन सेस से आया 10 हजार करोड़
जुलाई में प्राप्त 1,44,616 करोड़ रुपए के राजस्व में से सरकार को CGST रेवेन्यू 25,751 करोड़ रुपये, SGST रेवेन्यू 32,807 करोड़ रुपये, IGST 79,518 करोड़ रुपये और GST कंपेंनसेशन सेस 10,920 करोड़ रुपये मिला है। इसके अलावा सरकार ने IGST से 32,365 करोड़ रुपये CGST और 26,774 करोड़ रुपये SGST में तय किए। वहीं, रेगुलर सेटलमेंट के बाद जुलाई 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 58,116 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 59,581 करोड़ रुपए है।
लगातार इतने महीने से बना हुआ GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़
बता दें कि लगातार पांच महीने से जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुआ है। पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल सामान अवधि में जीएसटी राजस्व में 35 फीसदी की वृद्धि हुई है,जोकि काफी अच्छा प्रदर्शन है।
इसको भी पढ़ें:
अगस्त और अक्टूबर में इन दिनों नहीं होगा बीएसई-एनएसई पर कारोबार, देखें छुट्टी की लिस्ट
इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube