Gold Silver Prices Fall
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव जारी कर दिये गए हैं। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोना चांदी के भाव में गिरावट रही। गिरावट के बाद सोना का भाव 51 हजार पार कारोबार किया तो वहीं, चांदी 58 हजार पार पर ट्रेड किया है। ऐसे अगर आप आज सोना चांदी को खरीदने का मन बना रहे तो यह दिन आपके लिए अच्छा है।
सोना आया 52 हजार के नीचे
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने सोमवार को बताया कि दिल्लीदिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 195 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51,947 रुपये पर बंद हुआ है। इससे बीते कारोबारी सत्र शुक्रवार को सोना 52,142 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था।
चांदी 223 रुपये सस्ती
वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी दिल्ली सर्राफा बाजार में 223 रुपये सस्ती होकर 58,731 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को कारोबारी सत्र में चांदी 58,954 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।
इसको भी पढ़ें:
हवाई जहाज के ईंधन में हुई भारी कटौती, कम हुए 11.75 प्रतिशत दाम,जानिए अब क्या हैं रेट