Car came under Indigo flight
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते बच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े इंडिगो एयरलाइन के एक प्लेन के नीचे एक कार टकरने से बच गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब होने से बचा, जबकि इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट टर्मिनल -2 पर टेकऑफ की तैयारी में पार्किंग पर खड़ा था, तभी फ्लाइट के नीचे कार आ गई। यह कार खड़े विमान के नोज एरिया तक आ गई थी। गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना की सूचना मिलते ही DGCA ने इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं।
A big case of negligence has come to the fore at #Delhi T2 Airport. Here on Tuesday, a car came under the @IndiGo6E A320 plane. It is being told that this car belonged to @GoFirstairways. However, the Car narrowly escaped and averted the accident.@DGCAIndia @AAI_Official pic.twitter.com/JuqDVi5EEy
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) August 2, 2022
दिल्ली-पटना जा रहा था विमान
इंडिगो विमान 6E-2022 दिल्ली से पटना जाने के लिए टर्मिनल -2 पर टेकऑफ की तैयारी में खड़ा था। तभी इसके नीचे एक कार आ गई और एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। फिलहाल विमान अपने तय समय के अनुसार पटना के लिए उड़ान भरी है।
28 जुलाई को रनवे से फिसली फ्लाइट
हाल ही में इंडिगो के विमान के साथ एक हादसा हुआ है। 28 जुलाई को कोलकाता जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट टेकऑफ के दौरान असम से जोरहाट हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गई थी।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market: सपाट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 20 तो निफ्टी 5 अंक उछला, HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स
इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube