Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024
HomeShare marketRakesh Jhunjhunwala को पिछली तिमाही में इन 3 शेयरों ने दिया 126...

Rakesh Jhunjhunwala को पिछली तिमाही में इन 3 शेयरों ने दिया 126 करोड़ का मुनाफा

- Advertisement -

Rakesh Jhunjhunwala
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

बिग बुल के नाम से जाने वाले Rakesh Jhunjhunwala की पूंजी में 126 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2021 में अपने पोर्टफोलियो में 3 नए शेयर जोड़े थे। खास बात ये है कि इनमें से 2 कंपनियां सरकारी हैं। इन तीनों शेयरों ने राकेश झुनझुनवाला को 2 महीने से भी कम समय में 126 करोड़ रुपए का मुनाफा दिया है। झुनझुनवाला ने जिन 3 कंपनियों में अपने हिस्सेदारी बढ़ाई थी, उनमें केनरा बैंक, नालको के अलावा इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट शामिल थी।

1. Canara Bank

झुनझुनवाला ने सितंबर 2021 तिमाही में केनरा बैंक को अपनी पोर्टफोलियो में शामिल किया था। इससे पहले फेडरल बैंक और करूर वैश्य बैंक में भी उनकी हिस्सेदारी थी। झुनझुनवाला ने केनरा बैंक के 2,88,50,000 इक्विटी शेयर लिए थे। ये शेयर उन्होंने क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए खरीद थे। सितंबर तिमाही के आखिरी कारोबारी दिन केनरा बैंक एनएसई पर 211.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और 22 नवंबर को यह 211.80 रुपये के भाव तक पहुंचकर बंद हुआ। इस प्रकार दो महीने से कम समय में इसने बिग बुल को करीब 113 करोड़ रुपये की कमाई करवाई।

2. Nalco

Nalco कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में पहली बार राकेश झुनझुनवाला का नाम सामने आया क्योंकि नियमों के मुताबिक कंपनी को 1 फीसदी या इससे अधिक की होल्डिंग रखने वालों का तिमाही फाइलिंग में खुलासा करना जरूरी है। 30 सितंबर को नालको के शेयर 93.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे जो सोमवार को एनएसई पर 96.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। प्रति शेयर 2.7 रुपये की बढ़ोतरी के हिसाब से झुनझुनवाला का 6.75 करोड़ रुपये बढ़ गया।

3. Indiabulls Real Estate

राकेश झुनझुनवाला ने इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट के 50 लाख शेयर पिछली तिमाही में खरीदे थे। 30 सितंबर को इस कंपनी का शेयर एनएसई पर 149.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ था और 22 नवंबर को 162.10 रुपये के भाव पर। यानी 12.15 रुपए प्रति शेयर में मनाफा। इस हिसाब से इस शेयर में राकेश झुनझुनवाला को 6 करोड़ का मुनाफा हुआ।

Also Read : Airtel ने अपने प्रीपेड प्लानों में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितने के हुए प्लान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR