Stock Market Closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। इससे पहले सुबह बाजार ने सपाट पर कारोबार की शुरूआत की थी,लेकिन उसके बाद कारोबार में जो तेजी का सिलसिला शुरू हुआ है वह दिनभर जारी रहा और अंत भी तेजी के साथ किया। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए हैं। शाम को BSE का सेंसेक्स में 214 अंकों की तेजी रही है और यह 58,350.53 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17388 के लेवल पर बंद हुआ है।
आईटी इंडेक्स सबसे अधिक बढ़त पर
बुधवार को शेयर बाजार में मिला जुला असर रहा। बाजार में सबसे अधिक बढ़त आईटी इंडेक्स में रही और यह 1.5 फीसदी की मजबूत के साथ बंद हुए। फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ,जबकि बैंक, आटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान पर रहे। वहीं, हैवीवेट शेयरों में भी मिला जुला असर देखने को मिला।
1375 शेयरों में हुई खरीदारी
शाम के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं, जबकि 13 शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं। BSE में आज 3484 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1375 शेयरों में खरीदारी रही और 1970 शेयरों बिकवाली का माहौल रहा।
टॉप गेनर्स वाली कंपनियां
आज के टॉप गेनर्स में TECHM, INFY, TCS, TITAN, ICICIBANK, ASIANPAINT और RELIANCE शामिल हैं । जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Sun Pharma, Kotak Bank, Tata Motors, Maruti, Coal India, UPL और Hindalco हैं।
इन वजहों से गिरी अमेरिकी बाजार
उधर, यूएस और चीन की शुरु हुई तानतनी की वजह से अमेरिकी बाजार में गिरावट आई है। मंगलवार को S&P 0.67 फीसदी टूटकर 4,091.19 के लेवल पर बंद हुआ है। Dow Jones 402 अंक की कमजोरी के साथ 32,396.17 के लेवल पर बंद हुआ हैं। वहीं Nasdaq करीब 0.16 फीसदी फिसलकर 12,348.76 के लेवल पर बंद हुआ। दरअसल, अमेरिका के हाउस स्पीकर ताइवान दौरे गए हुए है। इससे चीन में भारी नाराजगी है।
मंगलवार को यह था बाजार का हाल
इससे पहले बीते कारोबार में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। मंगलवार को BSE का सेंसेक्स 20.86 अंक या 0.04 फीसदी उछाल के साथ 58136.36 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह, NSE का 5.40 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 17345.455 पर बंद हुआ था। हालांकि इस दौरान बाजार में हल्की बढ़त रही थी।
इसको भी पढ़ें:
बाजार में सोना चांदी के भाव में नरमी, चांदी के भाव में अधिक गिरावट, जानिए अब क्या है इसकी कीमत