Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessशुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर की तुलना में 36 पैसे टूटा, कच्चे...

शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर की तुलना में 36 पैसे टूटा, कच्चे तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे

- Advertisement -

Rupee Depreciates Against Dollar

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय मुद्रा में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 36 पैसे टूटकर 79.51 रुपये प्रति डॉलर के भाव चल गया है। इससे पहले बीते सोमवार को कारोबार सत्र में रुपया 62 पैसे गिरकर 79.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपया की यह गिरावट चालू वित्त वर्ष की  एक दिन के कारोबार की सबसे बड़ी गिरावट थी।

डॉलर सूचकांक गिरा

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया 79.21 के भाव पर खुला था। जल्दी ही इसमें गिरावट आ गई और यह खिसक कर  79.51 प्रति डॉलर के भाव पर आ गया। वहीं, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं को परखने वाले डॉलर सूचकांक में भी गिरा रही है। आज यह 0.08 प्रतिशत गिरकर 106.41 पर आ गया है।

कच्चे तेल में गिरावट

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट आई है और यह गिरावट मांग कम होने की वजह से आई है। गुरुवार को अंरतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल यानी ब्रेंट क्रूड का भाव 97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, अमेरिका बाजार में क्रूड ऑयल 91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

इसको भी पढ़ें:

Stock Market Live: बाजार में जबरदस्त तेजी, 221 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 17000 पर; Hindalco, इंफोसिस टॉप गेनर्स

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR