Gold Silver Price Jump
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्फारा बाजार में 4 अगस्त, 2022 को कीमती आभूषण सोना और चांदी के लेटेस्ट प्राइस जारी कर दिये गए हैं। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को सोना चांदी के भाव में उछाल आया है। कीमती आभूषणों में उछाल के बाद सोना 52 हजार के भाव चल गया है। वहीं, चांदी 58 हजार के पार कारोबार कर रही है। आपको बता दें कि बाजार में सोना चांदी के भाव दो बार जारी किये जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। फिलहाल यह रेट सुबह के समय के हैं।
MCX पर सोन चांदी का भाव
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव में 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 52047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले कल यह वादया बाजार में 10 रुपये गिरकर 51,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के वायदा भाव में 1.30 फीसदी का उछाल आया है। इस उछाल के भाव चांदी 58303 पर पहुंच गई है। इससे पहले कल यह 57472 रुपये प्रतिकिलो ग्राम भाव पर थी।
ग्लोबल मार्केट में भी सोना चांदी तेज
भारत के साथ साथ गुरुवार को वैश्विक बाजार में भी सोना और चांदी के भाव में उछाल आया है। यहां सोना 0.74 फीसदी यानी 12.90 डॉलर की तेजी के साथ 1770.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी 0.59 फीसदी यानी 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 19.98 डॉलर प्रचि औंस पर कारोबार कर रही है।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।
ओपेक फैसले से देश में और सस्ता हो सकता पेट्रोल डीजल, जानिए क्या हैं आज के तेल के भाव?