Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeBusinessCity Wise Petrol Diesel Price छुट्टी वाले दिन भी लोगों  को पेट्रोल...

City Wise Petrol Diesel Price छुट्टी वाले दिन भी लोगों  को पेट्रोल व डीजल से मिली राहत, जानिए आपके शहरों में किस रेट में है तेल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

City Wise Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों की रुकावट का सिलसिला जो गत नवंबर के पहले सप्ताह से शुरु हुआ था वह 12 दिसंबर को भी जारी रहा है। देशभर के शहरों में भारतीय की पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को भी वाहन ईंधन के दामों को कोई परिवर्तन नहीं किया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर व डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर लोगों को मिल रहा है।

इसके अलावा अगर देश चार महानगरों में मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की करे तो यहां पर रविवार  यानी 12 दिसंबर को पेट्रोल व डीजल के दामों के कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपए की रेट से पंपों पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल व डीजल क्रमश: 104.67  और 89.79 रुपये की रेट पर गत महीनों से स्थिर बना हुआ है। अगर बात चेन्नई की करें तो यहां पर भी वाहन ईंधन के दाम पिछले महीने से रुके हुए हैं। इससे लोगों को राहत मिली हुई है। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपए प्रतिलीटर से मिल रहा है।

 

देश में सबसे सस्ता व महंगा वाहन ईधन इस शहर में है City Wise Petrol Diesel Price

राज्य सरकारों द्वारा कहीं वैट में परिवर्तन और कहीं वैट में कोई परिवर्तन नहीं किये जाने की वहज से पेट्रोल व डीजल के रेटों परिवर्तन देखने को मिल रहा है। बात अगर सबसे महंगा पेट्रोल की करें तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में मिल रहा है,यहां पर इसका रेट 112 रुपये प्रतिलीटर है। वहीं सबसे सस्ता पेट्रोल देश में पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां पर इसका रेट  82.96 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों के वाहन ईंधन के रेट (City Wise Petrol Diesel Price)

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
भोपाल 107.23 90.87
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
रांची 98.52 91.56
लखनऊ 95.28 86.80
चंडीगढ़ 94.23 80.09
नोएडा 95.51 87.01
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13

 

विशेषज्ञों का कहना कम हो सकते हैं और रेट (City Wise Petrol Diesel Price)

तेल विशेषज्ञों को कहना है कि जिस तरह विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी दिखाई दी पड़ रही हैं। ऐसे में अनुमान है कि देश में लोगों को और पेट्रोल व डीजल के रेट से राहत मिलने की संभावना बनी हुई है। हालांकि यह राहत लोगों को कब मिलेगी इसको लेकर कोई तिथि निर्धारति नहीं है।

 6 बजे सुबह पता चला वाहन ईंधन का रेट (City Wise Petrol Diesel Price)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर देश में हर दिन  पेट्रोल और डीजल की रेट अपडेट की जाती हैं। वाहन ईंधन के रेट अपडेट हो जाने के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियां सुबर 6 बजे देश भर के पंपों में लागू कर  दी जाती हैं।

Read More : Narendra Modi प्रधानमंत्री मोदी आज जमा बीमा भुगतान के कार्यक्रम को करेंगे विज्ञान भवन में संबोधित

SBI Alert दो दिन तक बाधित रहेंगी SBI की सभी इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं, केवल ATM करेंगे काम

Gold Silver Price Today सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दामों में दिखी गिरावट, सोना 48 तो चांदी 60 हजार के करीब

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR