Share Market Live
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के चलते हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने उछाल के साथ अपनी शुरुआत की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स हरे निशान पर है,जबकि निफ्टी लाल निशान पर आ गया है। ओपनिंग सेशन में निफ्टी ने कारोबारी की शुरुआत हरे निशान से की थी। सुबह के समय BSE का सेंसेक्स 123.79 अंक या 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 58511.72 पर खुला है। वहीं, NSE का निफ्टी 24.50 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 17373.00 पर खुला है। हालांकि निफ्टी में उतार चढ़ाव बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक निफ्टी हरे निशान पर है।
मेटल व फार्मा इंडेक्स बढ़त पर
कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्सों पर गिरावट पर बने हुए हैं। आईटी इंडेक्स फ्लैट दिखा रहे हैं। वहीं, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में हैं। हैवीवेट शेयरों का मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है।
सेंसेक्स के 13 शेयर हरे निशान पर
सुबह सेंसेक्स 30 शेयर में से 13 शेयर हरे निशान पर हैं तो वहीं 17 शेयर लाल निशान बने हुए हैं। BSE पर 2653 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है. इसमें से 1479 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं 1044 शेयरों में गिरावट है।
टॉप गेनर्स
आज के टॉप गेनर्स में M&M, Hindalco, Titan, PowerGrid, Tata Motors तथा Adani Ports हैं। जबकि टॉप लूजर्स में BPCL, SBI, SBI Life, ONGC, UPLव Kotak Bank शामिल हैं।
अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिकी बाजारों में मिला जुला असर देखने को मिला है। शुक्रवार को Dow Jones 77 अंक की तेजी के साथ 32,803.47 के स्तर पर बंद हुआ है तो वहीं, NASDAQ 63 अंक की कमजोरी के साथ 12,657.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की मामूली कमजोरी पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
वहीं, अगर एशियाई बाजारों की सोमवार को बात करें तो यहां पर भी मिला जुला रुख है। SGX Nifty 0.25 फीसदी की गिरावट है तो निक्केई 225 0.12 फीसदी की बढ़त दिख रही है। स्ट्रेट टाइम्स 0.68 फीसदी और हैंगसेंग 0.77 फीसदी की कमजोरी है। ताइवान वेटेड में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में भी 0.34 फीसदी गिरावट है। वहीं, शंघाई कंपोजिट में 0.02 फीसदी की मामूली तेजी है।