Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeKaam ki BaatSamsung Rollable Display Smartwatch अपकमिंग लॉन्च, इस स्मार्टवॉच में होंगे कमाल के...

Samsung Rollable Display Smartwatch अपकमिंग लॉन्च, इस स्मार्टवॉच में होंगे कमाल के फीचर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Samsung Rollable Display Smartwatch : दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung अपने अपकमिंग लॉन्च और उनमें दिए गए एडवांस फीचर्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती है। ये दशकों से लोगो के लिए अनोखे प्रोडक्ट्स बनाने वाला ब्रांड है और खुद को समय के साथ कैसे बदलना है यह बखूबी जानता है

हाल ही में एक रिपोर्ट की माने तो सैमसंग एक नई तरह की डिस्प्ले पर काम कर रहा है। लीक्स की माने तो इस डिस्प्ले का इस्तेमाल सैमसंग अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन्स के साथ-साथ टैबलेट्स और लैपटॉप्स में भी इस्तेमाल करने का सोच रहे है और साथ ही इस डिस्प्ले तकनीक को अपने स्मार्टवॉच में भी इस्तेमाल कर सकता है। आइए जानते है इससे जुडी कुछ जानकारी।

एक नया पेटेंट हुआ फाइल (Samsung Rollable Display Smartwatch)

लीक्स की माने तो सैमसंग अब एक खास तरह की डिस्प्ले पर काम कर रहा है इस डिस्प्ले का इस्तेमाल रोलेबल स्मार्टवॉच में किया जा सकता है। वही हाल ही में इस स्मार्टवॉच को लेकर एक नया पेटेंट फाइल किया गया है जिसके हिसाब सैमसंग एक ऐसी स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है जो एक रोलेबल डिस्प्ले और कैमरे के साथ आ सकती है। इस बात का खुलासा एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आया है। ये पेटेंट वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में इसी साल फाइल किया गया है। वही कंपनी ने इस पर अभी कोई जानकरी नहीं दी है

स्मार्टवॉच में होंगे कमाल के फीचर्स (Samsung Rollable Display Smartwatch)

पेटेंट हुई रिपोर्ट के मुताबिक वॉच में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते है। यूजर्स डिवाइस के क्राउन को दबाकर या फिर टच-स्क्रीन के एक फंक्शन की मदद से स्मार्टवॉच के डिस्प्ले को बढ़ा पाएंगे। डिस्प्ले को बढ़ाने से स्क्रीन का बाहर वाला फ्रेम बढ़ाया जाएगा और इस तरह इस घड़ी की स्क्रीन 40% तक बढ़ाई जा सकती है। Samsung Rollable Display Smartwatch

इस स्मार्टवॉच में एक कैमरा भी दिया जा सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि डिस्प्ले के बढ़ाने-घटाने से इसके कैमरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कैमरे से आप सेल्फी खींच सकते हैं और इस स्मार्टवॉच पर मूवी भी देख सकते हैं। अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती की सैमसंग इस स्मार्टवॉच को कब लॉन्च करेगा।

Samsung Rollable Display Smartwatch

Read more:- How To Start A Demanding Business कैसे शुरू करें एक डिमांडेड बिजनेस, 50 हजार लगाकर करे करोड़ों की कमाई

Read more:- Best Travel Insurance Plan जानिये क्या है बेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनने का सबसे अच्छा तरीका

Read also:- Post Office Franchise पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी बन सकती है कमाई का जरिया, जानिए कैसे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR