Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessDollar vs Rupee: फिर लुढ़का रुपया, आया 79.46 प्रति डॉलर पर

Dollar vs Rupee: फिर लुढ़का रुपया, आया 79.46 प्रति डॉलर पर

- Advertisement -

Dollar vs Rupee

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। गत दो महीनों से रुपया में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले नीचे आया है। शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे टूटकर 79.46 प्रति डॉलर पर आ गया है। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 79.24 पर बंद हुआ था।

79.50 पर खुला रुपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.50 पर कमजोर के साथ कारोबार की शुरुआत की। उसके बाद कुछ तेजी पकड़ी और यह 79.46 पर आ गया।  इस तरह रुपया पिछले बंद के मुकाबले 22 पैसे टूटकर कारोबार कर रहा था।

डॉलर सूचकांक

इस दौरान इससे जुड़े एक कारोबारी ने कहा कि विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से रुपये की गिरावट को थामने में कुछ मदद मिली। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 106.57 पर आ गया।

कच्चा तेल का भाव आया नीचे

उधर, कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर के नीचे बना हुआ है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 95 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है। अमेरिका बाजार में यह 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।  यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.827 फीसदी के लेवल पर है।

इसको भी पढ़ें:

अकासा एयर की हवाई सेवाएं शुरू, नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने दिखाई हरी झड़ी, इस दिग्गज निवेशक का लगा पैसा

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR