Stock Market Closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। इससे पहले सुबह के समय बाजार ने सपाट पर कारोबारी की शुरुआत की। उसके बाद कुछ समय तक उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही है। 12 बजे से बाजार मजूबत होना शुरुआत तो यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। शाम को BSE का सेंसेक्स 465 अंकों तक उछला और यह 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ है। इसी तरह NSE का निफ्टी 128 अंक बढ़कर 17525 के लेवल पर बंद हुआ है।
बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स मजबूत
दोपहर बाद कारोबार में जोरदार खरीदारी देखने मिली है। कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए। आटो व मेटल इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत रहे। इसके अलावा एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए, जबकि आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है। हैवीवेट शेयरों की बात करें तो इसमें मिला जुला रुख देखने को मिला।
सेंसेक्स के 19 शेयर बढ़त पर
शाम के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 19 शेयर हरे निशान में तो 13 लाल निशान में बंद हुए हैं। BSE पर सोमवार को 3670 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें1948 शेयरों खरीदारी रही है। 1547 शेयरों गिरावट और 175 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।
टॉप गेनर्स
जिन कंपनियों के शेयर ने बढ़त पर कारोबार किया है। उनमें
M&M, Hindalco, Titan, PowerGrid, Tata Motors और Adani Ports शामिल हैं। वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही है। उसमें BPCL, SBI, SbI Life, ONGC, Kotak Bank, UPL व Ultratech Cement शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला जुला रुख रहा। SGX Nifty 0.25 फीसदी की गिरावट रही तो निक्केई 225 0.12 फीसदी की बढ़त दिखी। स्ट्रेट टाइम्स 0.68 फीसदी और हैंगसेंग 0.77 फीसदी की कमजोरी साबित हुए। ताइवान वेटेड में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में भी 0.34 फीसदी गिरावट है। वहीं, शंघाई कंपोजिट में 0.02 फीसदी की मामूली तेजी है।
अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिकी बाजारों में मिला जुला असर देखने को मिला है। शुक्रवार को Dow Jones 77 अंक की तेजी के साथ 32,803.47 के स्तर पर बंद हुआ है तो वहीं, NASDAQ 63 अंक की कमजोरी के साथ 12,657.55 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की मामूली कमजोरी पर बंद हुआ।
इसको भी पढ़ें:
Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च, कई कलर्स ऑप्शन के साथ मिलेगा 36.2 kmpl का माइलेज
इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube