Foreign Portfolio Investors
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 1 से 10 दिसम्बर के दौरान लगभग 8879 करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। इनमें 7,462 करोड़ रुपए शेयरों से, 1,272 करोड़ रुपये डेट सेगमेंट से और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट से 145 करोड़ रुपए निकाले जा चुके हैं।
इस तरह FPI की शुद्ध निकासी 1 से 10 दिसम्बर तक 8,879 करोड़ रुपए हो गई है। ये आंकड़े डिपाजिटरी की ओर से जारी किए गए हैं। इससे पहले नवंबर के महीने में FPI ने भारतीय बाजारों से 2,521 करोड़ रुपए निकाले थे।
FPI की इस निकासी पर विशेषज्ञों ने बताया कि विश्व में अभी फिर से कोरोना वायरस का ओमिक्रान वेरिएंट आने से निवेशक चिंतित दिखाई दे रहे हैं। इससे ग्लोबल ग्रोथ भी प्रभावित हुई है। अत: निवेशक पहले से ही जोखिम से बच रहे हैं। इस कारण् ये निकासी हो रही है।
वहीं इसका दूसरा कारण महंगाई भी बताया जा रहा है। बता दें कि FPI का सबसे अधिक हिस्सा बैंकिंग शेयरों में है। उनकी ओर से बिकवाली के चलते ही बैंकिंग शेयरों में दबाव चल रहा है।
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान