IPO In 2021
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साल 2021 को खत्म होने में अब केवल कुछ ही दिन रह गए हैं। इस साल अब तक 31 कंपनियों के आईपीओ बाजार में आ चुके हैं। इनमें से 17 आईपीओ ने निवेशकों को पैसा बनाकर दिया है जबकि 14 आईपीओ घाटे में रहे हैं।
31 कंपनियों के आईपीओ ने बाजार से रिकार्ड 1.45 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। इनमें से सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम का रहा जिसने 18,300 करोड़ रुपए जुटाए। वहीं जोमैटो ने शेयर बाजार से 9,375 करोड़ रुपए जुटाए थे। सबसे छोटा आईपीओ न्यूरेका का रहा जिसने सिर्फ 100 करोड़ रुपए जुटाए थे।
सबसे ज्यादा पैसा कमाकर पारस डिफेंस ने
आईपीओ की रेस में साल 2021 में पारस डिफेंस के शेयरों ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाकर दिया है। इस कंपनी का एक शेयर 175 रुपए था लेकिन लिस्टिंग के दिन ही ये दोगुनी से भी ज्यादा रकम पर आया और इसने अब तक 1272 का उच्चतम लेवल टच किया है। फिलहाल पारस डिफेंस के शेयर का दाम 731 रुपए चल रहा है।
इन्होंने भी किया निवेशकों को मालामाल (IPO In 2021)
लक्ष्मी आॅर्गेनिक के शेयरों ने भी निवेशकों को खूब पैसा बनाकर दिया है। इसने 235 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके अलावा लेटेंट व्यू ने 224%, बार्बीक्यू नेशन ने 202 और मैक्रोटेक डेलवपर्स के स्टॉक 194% का फायदा दिया है।
क्लीन साइंस ने 174, ईजी ट्रिप के शेयर ने 170, सिगाची इंडस्ट्रीज ने 167 और सोना इछह ने 163% का रिटर्न दिया है। बर्गर किंग के शेयर ने 153% का, स्टोव क्राफ्ट के शेयर ने 150 और तत्व चिंतन ने 140% का लाभ निवेशकों को दिया है।
सूर्योदय फाइनेंस ने दिया सबसे ज्यादा घाटा (IPO In 2021)
इस साल सूर्योदय फाइनेंस का आईपीओ सबसे ज्यादा घाटे में रहा है। फिलहाल सूर्योदय का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से लगभग 50 प्रतिशत नीचे है। जबकि घाटे देने वालों में दूसरे नंबर पर कारट्रेड का शेयर 43 है जोकि अभी भी लगभग 40 प्रतिशत नीचे चल रहा है।
पेटीएम ने भी किया निराश (IPO In 2021)
साल 2021 में पेटीएम सबसे बड़ा इश्यू लेकर बाजार में उतरी। निवेशकों में इस आईपीओ के प्रति खासा उत्साह था लेकिन इसने निवेशकों को निराश ही किया और घाटे के मामले में यह चौथे स्थान पर है। इसके शेयर इश्यू प्राइस से लगभग 22 प्रतिशत नीचे हैं। इसके अलावा देश में चौथी म्यूचुअल फंड कंपनी के रूप में लिस्ट हुई बिड़ला असेट मैनेजमेंट के शेयर ने 18.3% का घाटा दिया है।
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान