Stock Market Closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों की वजह से उछाल पर बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। आज कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए हैं। शाम को BSE पर 379.43 या 0.64 फीसदी की उछाल के साथ 59842.21 पर बंद हुआ है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 130.15 अंक या 0.74 फीसदी उछलकर 17828.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के चलते पूरे दिन बंद था।
आटो इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत
मंगलवार को कारोबार में पूरे दिन तेजी रही। बैंक, आटो और फाइनेंशियल इंडेक्सों में अच्छी खरीदारी का माहौल रहा। इसके चलते आटो इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है। रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी करीब 1 बढ़त के साथ बंद हुआ। आईटी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए लेकिन मेटल इंडेक्स में दिरावट देखी गई और यह लाल निशान पर बंद हुए। वहीं हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी हुई।
सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं,जबकि 4 शेयर में गिरावट दर्ज हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को 3705 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1989 शेयरों में खरीदारी, 1552 शेयरों में बिकवाली और 163 शेयरों में बिना किसी बदलाव के बंद हुई हैं।
टॉप गेनर्स
आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट में M&M, MARUTI, HINDUNILVR, HDFC, TECHM और HDFCBANK शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में Grasim, Hindalco, JSW Steel, Bharti Airtel, SBI, Bajaj Finance और TCS कंपनियों के शेयर शामिल हैं।
अमेरिकी बाजार मजूबती पर बंद
एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है। उधर सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती रही है। Dow Jones 151 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। S&P 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है। Nasdaq 0.62 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में रही बढ़त
इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार शाम BSE का सेंसेक्स 130 अंक चढ़कर 58,463 पर बंद हुआ था,जबकि NSE का निफ्टी 39 अंक चढ़कर 17698 के स्तर पर बंद हुआ था।
इसको भी पढ़ें: