Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeShare marketStock Market Update: लगातार दो दिन बढ़त पर बाजार, सेंसेक्स 160 अंक...

Stock Market Update: लगातार दो दिन बढ़त पर बाजार, सेंसेक्स 160 अंक की तेजी के साथ 60002 पर खुला, NTPC टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से लगातार दो दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर खुला है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। सुबह के कारोबार में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बने हुए हैं। BSE  का सेंसेक्स 160 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 60002.35 पर खुला है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 18.80 अंक या 0.11 फीसदी की उछाल के साथ 17844.05 पर खुला है। निफ्टी हल्की बढ़त पर खुला है। इस समय NTPC टॉप गेनर्स बना हुआ है।

ऑटो इंडेक्स में तेजी तो आईटी पर दबाव

आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन देख रहा है। जहां एक तरफ ऑटो इंडेक्स में तेजी बनी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ आईटी इंडेक्स दबाव पर हैं। वहीं, बैंक और फाइनें‍शियल इंडेक्स सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं,जबकि मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं। इसके अलावा हैवीवेट शेयरों में भी आज खरीदारी दिख रही है।

सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर

सुबह के कारोबार में सेंसेक्‍स 30 में से  23 शेयर हरे निशान में हैं,जबकि 7 शेयर गिरावट पर हैं। टॉप गेनर्स में NTPC, Grasim, BPCL, Axis Bank, LT और IndusInd Bank रहे,जबकि टॉप लूजर्स HDFC, HDFC Bank, ONGC, TCS, JSW Steel व Coal India बने हुए हैं।

एशियाई बाजारों में मिला जुला असर

आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। SGX Nifty 0.19 फीसदी, निक्‍केई 225 0.76 फीसदी, स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.37 फीसदी की तेजी देख रही है तो हैंगसेंग 0.11 फीसदी कमजोर हुआ है। वहीं, ताइवान वेटेड 0.26 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी 0.50 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.34 फीसदी कमजोर साबित हुए हैं।

यह था अमेरिकी बाजार का हाल

वहीं, अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आए। मंगलवार को Dow 240 अंक बढ़त पर बंद।  S&P 500 इंडेक्‍स 0.19 फीसदी की तेजी पर बंद। वहीं, जबकि Nasdaq में 0.19 फीसदी गिरावट रही और यह 13,102.55 के लेवल पर बंद हुआ।

इसको भी पढ़ें:

Stock Market Closed: शेयर बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेक्स 379 अंक उछला, निफ्टी 17000 पार; HBFC ट्विंस टॉप गेनर्स

 

इसको  भी पढ़ें: होशियारपुर पहुंची द ग्रेट इंडिया रन, 5वें दिन धावकों ने 100 किलोमीटर दौड़ की पूरी

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

 

 

 

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR