Mcap of Top 10 Firms
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। इस सप्ताह का समाप्त हुआ शेयर बाजार का कारोबार काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। अधिकांश कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार गिरावट में रहा है,जिसका सीधा प्रभाव सेंसेक्स के टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर दिखाई पड़ा है। पिछले सप्ताह के कारोबार में सेंसेक्स के टॉप 10 कंपनियों में से तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 1.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा है। वहीं इस दौरान सेंसेक्स के टॉप 10 में 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है। हालांकि इन कंपनियों की यह वृद्धि मार्केट कैप में नुकसान उठाने वाले कंपनियों से कहीं कम थी। इन 7 कंपनियों का सामूहिक रूप से 62,221.63 करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण लाभ हुआ है
टॉप 3 कंपनियों का घाटा
सेंसेक्स के जिन टॉप 10 में तीन कंपनियों को बाजार पूंजीकरण में घाटा हुआ है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 60,176.75 करोड़ रुपये गिरकर 17,11,468.58 करोड़ रुपये पर आ गया है। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 33,663.28 करोड़ रुपये घटकर 11,45,155.01 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,012.22 करोड़ रुपये घटकर 6,11,339.35 करोड़ रुपये रह गया है।
लाभ वाली कंपनियां
इस कारोबारी सप्ताह में जिन सेंसेक्स की टॉप 10 में 7 कंपनियों को लाभ मिला है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एमकैप 11,289.64 करोड़ रुपये बढ़कर 4,78,760.80 करोड़ रुपये, एचडीएफसी की बाजार पूंजी 9,408.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,052.84 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 7,740.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,35,346 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 7,612.68 करोड़ रुपये बढ़कर 6,11,692.59 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 1,022.41 करोड़ रुपये जोड़े। इसका बाजार मूल्यांकन 6,07,352.52 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 12,653.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,26,605.74 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, हाल ही में (30 अगस्त को) टॉप 10 में शामिल हुई अदानी ट्रांसमिशन का भी बाजार पूंजीकरण में भारी वृद्धि हुई है। अदानी ट्रांसमिशन का मूल्यांकन 12,494.32 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,842.32 करोड़ रुपये हो गया है।
अदानी ट्रांसमिशन आई आखिरी स्थान पर
शीर्ष 10 कंपनियों के स्थान की बात करें तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहला स्थान हासिल किया है। उसके बाद क्रमश:टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और अदानी ट्रांसमिशन का स्थान रहा है।
इसको भी पढ़ें:
इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube