Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeShare marketStock Market Live: बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 264 अंक उछला, निफ्टी...

Stock Market Live: बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 264 अंक उछला, निफ्टी 17000 पार, Hindalco टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Live

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। घरेलू बाजार में एक बार फिर रौनक आई है। वैश्विक बाजार से मिले जुले संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेज पर खुला है। ओपनिंग सेशन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है और जमकर खरीदारी की जा रही है। BSE का सेंसेक्स 264.16 अंक या 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 59,067.49 पर कारोबार की शुरुआत की। इसी तरह, NSE का निफ्टी 48.65 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 17,588.10 पर खुला।  

चौतरफा खरीदारी

आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी हावी है। बैंक, फाइनेंशियल, आईटी इंडेक्सों में जमकर खरीदारी की जा रही है और यह तीनों आधे फीसदी मजबूत हुई है। वहीं, आटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी हरे निशान ट्रेड कर रहे हैं। साथ ही, हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि फार्मा इंडेक्स  हल्की और मेटल इंडेक्स में ठीकठाक गिरावट आई है। मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी अधिक गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान पर

सुबह के कारोरबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 शेयर हरे निशान पर हैं,जबकि 10 शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं। वहीं, आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hindalco, Tech Mahindra, Tata Steel, HCL Tech, Kotak Bank व JSW Steel शामिल हैं,जबकि टॉप लूजर्स वाली कंपनियों में Apollo Hospital, Nestle India, M&M, Divis Lab, Dr Reddy, Bajaj Auto और  Coal India हैं।

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

उधर, आज एशिया के प्रमुख बाजारों के कारोबार में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को SGX Nifty में 0.16 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0,14 फीसदी गिरावट देख रही है तो वहीं स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.40 फीसदी तेजी है। इसके अलावा हैंगसेंग में 1.34 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.25 फीसदी और कोस्‍पी में 0.02 फीसदी कमजोर साबित हुए हैं, जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

अमेरिका प्रमुख  शेयर बाजारों का भी बुरा हाल रहा है। शुक्रवार को Dow Jones में 338 अंकों की गिरावट के साथ 31,318.44 पर बंद हुआ है। नैस्‍डेक में 154 अंकों की कमजोरी रही। S&P 500 इंडेक्‍स 43 अंक टूटकर 3,924.26 पर कारोबार बंद किया है।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR