Share Market Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एशियाई बाजारों में तेजी के चलते आज घरेलू मार्केट में भी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूती दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (इरए) का सेंसेक्स 320 प्वाइंट की तेजी के साथ 59,107 पर पहुंच गया है। इससे पहले सेंसेक्स 317 अंक ऊपर 59,103 पर खुला था।
दिन में इसने 59,201 का ऊपरी स्तर बनाया जबकि 59,079 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी भी 100 अंक ऊपर 17610 पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी बनी हुई है। वहीं कारोबार के दौरान आज वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, वेदांता, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, सिगाची, टेगा इंडस्ट्रीज, जुबिलैंट और मिंडा जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 29 शेयरों में तेजी है और एकमात्र शेयर बजाज फाइनेंस ही लाल निशान में है। जबकि निफ्टी के 50 में से 48 शेयर्स हरे निशान में हैं और 2 गिरावट में हैं। वहीं आज एक्सिस बैंक 2%, टाटा स्टील 1.33%, सनफार्मा 1.39% मारुति 1.26% और एशियन पेंट्स का शेयर 1% से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है।
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान