Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessरुपया में फिर लौटी गिरावट, शुरुआती कारोबार में 12 पैसा टूटा

रुपया में फिर लौटी गिरावट, शुरुआती कारोबार में 12 पैसा टूटा

- Advertisement -

Rupee Fall Again

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में रुपया की स्थिति उतार चढ़ाव के बीच बनी हुई है। सोमवार को तेजी के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय मुद्रा रुपया में फिर से गिरावट आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती होने की वजह रुपया डॉलर की तुलना में शुरुआती कारोबार में 12 पैसे टूटा है। इस टूट के बाद रुपये 79.90 प्रति डॉलर पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक उछाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले 79.80 पर खुला। बाद में गिरावट लेते हुए 79.90 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है। वहीं, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक में तेजी दर्ज हुई है। यह आज 0.08 प्रतिशत बढ़कर 109.62 पर आ गया।

वैश्विक बाजार में कच्चा तेल का भाव है यह

ब्रेंट क्रूड के भाव नरमी दिखाई दे रही है। मंगलवार को वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड यानी कच्चे तेल का भाव 95 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, अमेरिका बाजार में कच्चा तेल का भाव आज  89 डॉलर प्रति डॉलर पर है। इसके अलावा यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.22 फीसदी पर है।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR