Rupee Rises by 27 Paise
इंडिया न्यूज,मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी और एशियाई मुद्रा में आई तेजी का भाव भारतीय मुद्रा रुपया पर भी दिखाई दिया है। सप्ताह के चौथे कारोबारी यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे उछला है। इस उछला के बाद एक डॉलर का मूल्य 79.68 रुपए हो गया है। इससे पहले रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 79.95 पर बंद हुआ था।
79.72 पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले 79.72 पर खुला था। उसके बाद तेजी लेते हुए 79.68 के स्तर पर आ गया,जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
डॉलर सूचकांक लुढ़का
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक गिरावट आई है। यह 0.05 प्रतिशत गिरकर 109.78 पर आ गया।
कच्चे तेल का भाव गिरा
गत कई दिनों ब्रेंट क्रूड यानी कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है। यह गुरुवार को वैश्विक बाजार में 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव 83 डॉलर प्रति बैरल पर है। इसके अलावा यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.239 फीसदी पर है।
इसको भी पढ़ें: