FADA On Automobile Retail Sales
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत में बीता अगस्त महीना गाड़ियों की बिक्री के लिहाज से शानदार साबित हुआ है। ऑटोमोबाइस डीलर्स बॉडी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने गुरुवार को देश में अगस्त महीने की गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ें जारी किये हैं। FADA के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त माह में रिटेल ऑटोमोबाइल सेल में 8.31 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।
अगस्त महीने कुल 15 लाख से अधिक बिके व्हीकल
FADA ने बताया कि भारत में अगस्त महीने में कुल व्हीकल 15,21,490 यूनिट्स बिके हैं। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,04,704 यूनिट्स का था। वहीं अगस्त महीने में 2,74,448 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई है। इससे पहले बीते वर्ष अगस्त महीने में यह संख्या 2,57,672 रही थी। इस साल पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री में 6.51 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इतना ही नहीं देश में अगस्त माह में टू व्हीलर बिक्री की भी धूम थी,जोकि 8.52 फीसदी दर से बढ़ी है। अगस्त में टू व्हीलर सेगमेंट की 10,74,266 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इससे पहले पिछले साल यह समान अवधि 9,89,969 यूनिट्स थी।
थ्री व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में इजाफा
FADA के मुताबिक, सभी गाड़ियों की तुलना में थ्री व्हीलर सेगमेंट की बिक्री सबसे अधिक रही है। अगस्त महीने में व्हीलर सेगमेंट में 56,313 यूनिट्स बिकी हैं। इसमें इस महीने 83.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में यह 30,748 यूनिट्स थी। वहीं, कमर्शियल व्हीकल में अगस्त महीने की बिक्री में 24.12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। अगस्त में 67,158 कमर्शियल व्हीकल यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल इसी महीने 54,107 यूनिट्स बिकी थी।
उम्मीदों के मुताबिक नहीं उतरा खरा
इस मौके पर FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अगस्त महीने में रिटेल सेल्स डीलर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। इस महीने ऑटो रिटेल सेल उतनी दमदार नहीं रही, जितना अनुमान था। हालांकि गणेश चतुर्थी के अवसर पर इसमें अच्छी बिक्री के अनुमान हैं।
संबंधित खबरें: