Who Is Harnaaz Sandhu
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इजरायल में आयोजित 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट में चंडीगढ़ की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स चुना गया है। जब से मिस यूनिवर्स के नए विजेता का ऐलान किया गया, हरनाज कौन संधू की खुशी का ठिकाना न रहा। न केवल हरनाज कौर बल्कि पूरे भारतवर्ष का सिर एक बार फिर से गर्व से ऊपर हो गया। हर कोई जानना चाह रहा है कि कौन है हरनाज संधू जिसने 21 साल बाद फिर से मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन किया। हरनाज से पहले लारा दत्ता मिस साल 2000 में यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था।
आइए जानते हैं कि कौन है हरनाज संधू
भारत की मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है और वह अभी महज 21 साल की हैं। उनका जन्म पंजाब के सिख परिवार में हुआ है। हरनाज कौर संधू फिटनेस और योगा लवर हैं। हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। तब से ही उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का शौक था। 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीतने के बाद हरनाज कौर संधू 2018 में हर मिस मैक्स इमर्जनिंग स्टार इंडिया का भी खिताब जीता। इन दो प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया। जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।
The new Miss Universe is…India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
भारत की मिस यूनिवर्स हरनाज कौन संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है हरनाज कौर अभी महज 21 साल की हैं। उनका जन्म पंजाब के सिख परिवार में हुआ है। हरनाज कौर संधू फिटनेस और योगा लवर हैं। हरनाज ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। तब से ही उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का शौक था। 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीतने के बाद हरनाज कौर संधू 2018 में हर मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का भी खिताब जीता। इन दो प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया। जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद आखिर क्यों रोने लगी हरनाज
मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज एक दम से भावुक हो गई और आँखों में नमी दिखाई दी। हरनाज कौर संधू जैसे ही शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने मिस इंडिया हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का विजेता घोषित किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा होते ही हरनाज कौर संधू की आंखों में आंसू आ गए। मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा ने हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया।
पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका को छोड़ा पीछे
मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया। पैरागुवे की कंटेस्टेंट पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।
लारा दत्ता ने हरनाज को दी बधाई
Congratulations @HarnaazSandhu03 !!!! Welcome to the club!!! We’ve waited 21 long years for this!!! You make us SO SO proud!!! A billion dreams come true!!! @MissDivaOrg @MissUniverse
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) December 13, 2021
मिस यूनिवर्स बनने पर लारा दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा की “बधाई हो शहनाज….तुम्हारा क्लब में स्वागत है। भारत ने इसके लिए 21 साल लंबा इंतजार किया है। देश को तुम पर गर्व है…लाखों लोगों का सपना आज पूरा हुआ है।”
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान