Sunday, September 22, 2024
Sunday, September 22, 2024
HomeIndia Newsभारत में खत्म हो रहा कोरोना प्रकोप, 214.77 करोड़ से अधिक लोगों...

भारत में खत्म हो रहा कोरोना प्रकोप, 214.77 करोड़ से अधिक लोगों को मिली चुकी कोरोना डोज

- Advertisement -

Corona Virus Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है। धीरे  धीरे देश में कोरोनावायरस के नये मामले भी कम आ रहे हैं। अगर से देश में वैश्विक कोरोना महामारी के मामले में कमी आई है तो उसके पीछे चल रहे राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण अभियान है। अब देश में इस अभियान के तहत 214.77 करोड़ से अधिक देश वासियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

एक दिन 5 हजार से अधिक नए मामले आए

 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से शनिवार को मिली जाकारी के मुताबिक, आज सुबह सात बजे तक भारत में दो अरब 14 करोड़ 77 लाख 55 हजार 21 टीके दिये जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24  घंटों में कोरोना महामारी के 5,554 नये मरीज देशभर से सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 48 हजार 850 रह गयी है।

अब तक इतने लोगो हो चुके महामारी से स्वस्थ

मंत्रालय ने बताया कि देश में मौजूदा समय कोविड-19 का संक्रमित मामलों का 0.11 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से 6322 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कोरोनावायरस से  कुल 4 करोड़ 39 लाख 13 हजार 294 मरीज ठीक होकर घर की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। इसी के साथ ही देश में इस महामारी से लोगों की स्वस्थ होने की दर 98.70 प्रतिशत है।

24 घंटों में इतना किया गया कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक, देश में महामारी को और कम करने के लिए बीते 24 घंटों में 3 लाख 76 हज़ार 855 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं, देश में अब तक कुल 88 करोड़ 90 लाख 87 हजार 642 कोविड टेस्ट हो चुके हैं।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR