Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessGrofers will now be renamed as Blinkit किराना डिलीवरी मंच ग्रोफर्स का...

Grofers will now be renamed as Blinkit किराना डिलीवरी मंच ग्रोफर्स का नाम अब होगा ब्लिंकिट

- Advertisement -

Grofers Renamed as Blinkit

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आॅनलाइन किराना डिलीवरी मंच ग्रोफर्स अब अपना नाम बदलकर ब्लिंकिट करने जा रहा है। ग्रोफर्स ने कुछ महीने पहले 10 मिनट के अंदर डिलीवरी करने के वायदे के अनुरूप अपनी वाणिज्य सेवा की शुरूआत की थी। ग्रोफर्स जोमैटो और साफ्टबैंक द्वारा वित्तपोषित कंपनी है। अब इसका ग्रोफर्स का नाम बदलकर ब्लिंकिट रखा जा रहा है।

इस बारे में ब्लिंकिट के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले हमने अपने ग्राहकों को अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली आवश्यक सामानों की डिलीवरी 10 मिनट में करने और वाणिज्य के भविष्य का निर्माण करने के लिए एक यात्रा शुरू की थी। ब्लिंकिट के ब्लॉगपोस्ट के अनुसार कंपनी अपनी सेवा के तहत भारत के 12 शहरों में पहले से ही एक सप्ताह में 10 लाख से अधिक आॅर्डर को पूरा कर रही है।

इस दौरान हमने ग्रोफर्स के रूप में बहुत कुछ सीखा है और हमारी सभी सीख, हमारी टीम, और हमारे बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल चौंकाने वाली रफ्तार से बढ़ते उत्पाद-बाजार में त्वरित वाणिज्य के लिए किया जा रहा है।

Also Read : Gold Price Today फिर बढ़ने लगे सोने और चांदी के भाव, 48000 के पार पहुंचा सोने का दाम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR