Saturday, September 21, 2024
Saturday, September 21, 2024
HomeIndia Newsटी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, देखिए...

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, देखिए नई जर्सी में कैसे लग रहे खिलाड़ी

- Advertisement -

Team India New Jersey Launch

इंडिया न्यूज,मुंबई: आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी नए कलेवर में नए आने वाले हैं। टीम इंडिया की नई जर्सी रविवार को रात 8 बजे लॉन्च कर दी गई है। भारत की नई जर्सी को एमपीएल स्पोर्ट्स ने इंस्टाग्राम पर आयोजित हुए एक लाइव प्रोग्राम में लॉन्च किया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर जर्सी को फैंस के साथ साझा किया। हालांकि इंडिया टीम इस जर्सी का उपयोग पहले से ही करने लगेगी। भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच टीम इंडिया नई जर्सी पहनकर मैदान उतरेगी। नई जर्सी में टीम इंडिया का यह पहला टूर्नामेंट होगा।

जर्सी के सामने वाले हिस्से में एज़्योर ब्लू के हल्के शेड्स हैं। जबकि स्लीव्स में रॉयल ब्लू के गहरे रंग के शेड्स हैं। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जर्सी का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है। पहले वाली जर्सी की तुलना में इस बार लॉन्च हुई जर्सी में काफी आकर्षण कर रही है। नई जर्सी में भारतीय पुरूष और महिला खिलाड़ी काफी जम रहे हैं।

पेश है एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा नई टी-20 जर्सी। टीम इंडिया 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान पहली बार इस जर्सी को पहनेगी। वह इसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी पहनेगी, जो 28 सितंबर से शुरू होगी।

तस्वीर में मौजूद पुरुष खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल थे। जबकि तस्वीर में महिला टीम की खिलाड़ियों में रेणुका सिंह, कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी महिला क्रिकेटर शामिल थीं।

अक्टूबर में शुरू होगा टी-20 विश्व कप

सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-2I श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली एक और घरेलू श्रृंखला पर हैं। जिसमें 3 वनडे और 3 टी-20 शामिल हैं। ये ICC टी-20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए तैयारी करने का आखिरी मौका होगा।

जो इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा। टीम इंडिया (Team India) पिछले साल टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और सुपर 12 चरण में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।

लेकिन इस बार भारतीय फैंस को अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बार टी-20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं। विराट कोहली ने पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद भारत की कप्तानी छोड़ दी थी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज की भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

दक्षिण अफ्रीका टी-20 की भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

टी-20 विश्व कप की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

 विश्वक कप के स्टैंडबाय खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR