Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeUpcoming IPOAnand Rathi Wealth के आईपीओ की लिस्टिंग 14 दिसंबर को

Anand Rathi Wealth के आईपीओ की लिस्टिंग 14 दिसंबर को

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Anand Rathi Wealth : भारत की एक लीडिंग नान बैंक वैल्थ साल्यूशंस कंपनी आनंद राठी वैल्थ 14 दिसंबर को स्टाक एक्सचेंजेस में आगाज के लिए तैयार है।

इनवेस्टर्स की तरफ से इसके आईपीओ के लिए लगभग 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिले थे। आईपीओ वाच के मुताबिक लिस्टिंग से 1 दिन पर ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 50 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं जोकि 530-550 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 फीसदी प्रीमियम के बराबर है।

आईपीओ को 10 गुना सब्सक्रिप्शन (Anand Rathi Wealth)

ARW 2

यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 2-6 दिसंबर के दौरान खुला था और इसे सभी केटेगरी के इनवेस्टर्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला था।

84.75 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की तुलना में 8.29 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड हासिल हुई थीं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 2.5 गुना सब्सक्राइब हुआ और नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की तरफ से 25.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

रिटेल इनवेस्टर्स की तरफ से 7.76 गुना और कर्मचारियों की तरफ से रिजर्व पोर्शन के लिए 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

10 फीसदी मजबूती के साथ हो सकती है लिस्टिंग (Anand Rathi Wealth)

ARW 3

एक्सिस कैपिटल, कोटेक सिक्योरिटीज और निर्मल बंग ने इश्यू के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी, जबकि आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एमके ग्लोबल और मारवाड़ी शेयर्स ने सब्सक्राइब के लिए रिकमंड किया था।

ग्रीन पोर्टफोलियो के फाउंडर दिव्यम शर्मा ने कहा, आनंद राठी वेल्थ फ्लैट से 10 फीसदी तक की मजबूती के साथ लिस्ट हो सकता है।

शार्ट टर्म इनवेस्टर्स इन स्तरों पर बिकवाली पर विचार कर सकते हैं, वहीं लांग टर्म इनवेस्टर्स शेयर को होल्ड कर सकते हैं क्योंकि भरोसेमंद बिजनेस के कारण भविष्य में ग्रोथ की खासी संभावनाएं हैं।

एमके ग्लोबल आनंद राठी पर पाजिटिव है। उसके मुताबिक कंपनी का जोर सेवाओं से वंचित और कीमतों के लिहाज से कम संवेदनशील एचएनआई सेगमेंट पर है।

वह लक्ष्य केंद्रित रणनीति के आधार पर ग्राहकों को सरल, समग्र और बेहतर साल्यूशन उपलब्ध कराने की सक्षम है। उसकी नान कन्वर्टिबल मार्केट लिंक्ड डिबेंचर्स में मौजूदगी है और उसका जोर वैल्यू एडेड सर्विसेज पर है।

29472 करोड़ रुपए की एयूएम (Anand Rathi Wealth)

ARW 4

कंपनी 31 अगस्त तक 29,472 करोड़ रुपए के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट के साथ अपनी प्राइवेट वेल्थ (पीडब्ल्यू) इकाई के माध्यम से मुख्य रूप से वेल्थ मैनेजमेंट में सक्रिय है।

पीडब्ल्यू इकाई के अलावा उसके 2 नए टेक्नोलाजी आधारित वर्टिकल्स-डिजिटल वेल्थ और ओम्नी फाइनेंशियल एडवाइजर्स भी हैं। Anand Rathi Wealth

Read More : Urban Company के मूल्यांकन में 33 प्रतिशत का उछाल, कर्मचारियों को 54.6 करोड़ के शेयरों का आवंटन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR