Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessOla electric का नया S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं सबसे हटके, कीमत...

Ola electric का नया S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं सबसे हटके, कीमत जान हो जायेंगे हैरान

- Advertisement -

(नई दिल्ली): Ola electric के कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन हालही में अपना एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. साथ ही सबसे खास बात ये है कि ये स्कूटर Honda Activa को सीधी टक्कर देने में सक्षम है.

si air scooter
si air scooter

जी हां दरअसल ओला ने हालही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. साथ ही इसमें आपको करीब 101 किमी तक की धांसू रेंज भी देखने को मिल जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 89 हजार रुपए रखी है.

40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में लगता है बेहद कम वक्त

ये Ola electric scooter जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में इस स्कूटर को सिर्फ 4.3 सेकेंड लगते हैं और जीरो से 60 किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 9.8 सेकेंड का समय लगता है.

si3

इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है. सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को 101 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.ओला एसवन एयर को लाइटवेट मैटिरियल्स से बनाया गया है. जिसके कारण इसका कुल वजन 99 किलोग्राम है. जबकि होंडा एक्टिवा का वजन 106 किलोग्राम है.

फीचर्स जान हो जायेंगे हैरान

होंडा की ओर से एक्टिवा में एलईडी हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइलेंट स्टार्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

si5

वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में सात इंच का डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप के साथ टेललैंप, 34 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट टैलीस्कोपिक फोर्क, राइडिंग के लिए ईको और पावर मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR