डिजिटल भुगतान (digital payment) और वित्तीय सेवा प्रदाता (financial service provider) कंपनी फोनपे बाय-नाउ-पे-लेटर (बीएनपीएल) कंपनी व फिनटेक स्टार्टअप जेस्टमनी का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने इसकी पुष्टि की है।
200 मिलियन से 300 मिलियन डॉलर तक के बीच के वैल्यूशन पर हो सकता है सौदा
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि सौदा करीब 200 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर के बीच के वैल्यूशन पर हो सकती है। इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है और आने वाले दो से तीन हफ्ते में इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।
इन निवेशकों से लगभग 140 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है जेस्टमनी
बता दें कि 2015 में स्थापित कंपनी जेस्टमनी अब तक पेयू, जिप, रिबिट कैपिटल, क्वोना कैपिटल, श्याओमी, ओमिडयार नेटवर्क, गोल्डमैन सैक्स सहित प्रमुख निवेशकों से लगभग 140 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है। वित्त वर्ष 2022 के दौरान जेस्टमनी का राजस्व वित्त वर्ष 2021 के ₹89 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹145 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का घाटा भी एक साल पहले के ₹125.8 करोड़ से बढ़कर ₹398.8 करोड़ हो गया है।
या है।