विदेशों में सोने की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 61 रुपये गिरकर 52,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 52,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी भी 146 रुपए की गिरावट के साथ 61,855 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, “शादियों के मौसम के बाद कमजोर रुपये और मजबूत भौतिक मांग के कारण घरेलू सोने की कीमतों में गिरावट को सीमित करने में मदद मिली है।”
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,750.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। वहीं, चांदी गिरावट के साथ 21.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
परमार ने कहा, “कोरोना नियंत्रण के लिए चीन में बढ़ती अशांति के कारण कॉमेक्स गोल्ड में गिरावट दर्ज की गई, इससे डॉलर मजबूत हुआ है। चीन के लोगों की ओर से कोविड नियंत्रण के लिए लगे प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध के बाद डॉलर की मांग बढ़ी है।