(नई दिल्ली): वैसे तो अब हर कोई तार वाली लीड छोड कर बड्स जोकि बिना किसी तार के होते है, उनका प्रयोग करते है। ऐसे ही हुआवे वॉच बड्स एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जो मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल ये एक स्मार्टवॉच और इयरफोन का कॉम्बिनेशन है जो यूजर्स को काफी सहूलियत देने के लिए तैयार किया गया है. इसे कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है.
![हुआवे वॉच बड्स एक बेहतरीन प्रोडक्ट मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, जाने खासियत 1 download 13](https://indianewsbusiness.com/wp-content/uploads/2022/12/download-13.jpg)
ये एक बेहद ही यूनीक प्रोडक्ट होगा जिसकी बदौलत यूजर्स को अलग से इयरफोन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्मार्टवॉच के अंदर एक ट्रू वायरलेस इयरफोन रखने के लिए स्पेस दिया गया है जिसमें ये फिट हो जाएगा. किसी को पता भी नहीं चलता है और आपकी वॉच में ही tws भी अटैच रहते हैं. इसे चीन में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
हुआवे वॉच बड्स की खासियत
आपको बता दें कि ये कब तक लॉन्च होगी और इसमें कौन सी खासियतों को शामिल किया जाएगा इस बारे में जानकारी नहीं सामने आई है. हालांकि इसके डिजाइन की कुछ खासियतें सामने आई हैं. बता दें कि ये स्मार्टवॉच मार्केट में मिल रही कई अन्य स्मार्टवॉच से आकार में बड़ी और हैवी होंगी और उसके पीछे की वजह के बारे में आपको जानकारी भी है.
![हुआवे वॉच बड्स एक बेहतरीन प्रोडक्ट मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, जाने खासियत 2 download 14](https://indianewsbusiness.com/wp-content/uploads/2022/12/download-14.jpg)
दरअसल इयरबड्स को फिट करने की वजह से इसका आकार थोड़ा बड़ा करना पड़ा है. इस स्मार्टवॉच का डायल किसी लिड की तरह काम करता है और खुल जाता है और इसी के अंदर बड्स को फिट करने के लिए खांचे बने हुए हैं.
स्मार्टवॉच की बैटरी से ही बड्स होंगे चार्ज
आपको बता दें कि इस स्मार्टवॉच में लगे हुए बड्स को आपको अलग से चार्ज नहीं करना पड़ेगा बल्कि स्मार्टवॉच में लगी हुई बैटरी से ही ये बड्स भी चार्ज हो जाएंगे. इससे यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी साथ ही साथ उन्हें जरूरत पड़ने पर अलग से इयरबड्स नहीं लाने पड़ेंगे.
![हुआवे वॉच बड्स एक बेहतरीन प्रोडक्ट मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, जाने खासियत 3 images 15](https://indianewsbusiness.com/wp-content/uploads/2022/12/images-15.jpg)