(नई दिल्ली): देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के Credit Card नए साल में महंगे हो सकते हैं. इस बारे में कुछ ग्राहकों को बैंक की ओर से SMS भी पहुंचे हैं. इनमें कहा गया है कि बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड के फीस स्ट्रक्चर में 1 जनवरी 2023 से बदलाव होने जा रहा है. आप भी चेक कीजिए कहीं आपका कार्ड तो इसमें शामिल नहीं
HDFC Bank ने बदला नियम
एचडीएफसी बैंक ने थर्ड-पार्टी मर्चेंट के माध्यम से रेंट का भुगतान करने पर लगने वाले फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अब ऐसे भुगतान के लिए ट्रांजैक्शन के कुल अमाउंट का 1 प्रतिशत शुल्क के तौर पर लिया जाएगा. ये शुल्क दूसरे महीने के रेंटल ट्रांजैक्शन से लिया जाएगा. इसके साथ बैंक ने रिवार्ड प्वॉइंट सिस्टम और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चार्जेस में भी बदलाव किया है.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर देना होगा शुल्क
अब अगर आप किसी इंटरनेशनल लोकेशन पर भारतीय रुपये में किसी स्टोर या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1 प्रतिशत की दर से कन्वर्जन शुल्क देना होगा. ये शुल्क इंडिया में मौजूद उन मर्चेन्ट के साथ ट्रांजैक्शन पर भी लगेगा, जो रजिस्टर्ड किसी अन्य देश में हैं.
HDFC Bank ने क्रेडिट कार्ड्स में किए बदलाव
HDFC Bank ने अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स के रिवार्ड प्वॉइंट सिस्टम (HDFC Bank Credit Card Reward Points) में भी बदलाव किए हैं. जैसे बैंक के रिवार्ड प्वॉइंट पोर्टल SmartBuy पर Infinia कार्ड होल्डर महीने में 1.5 लाख प्वाइंट ही रिडीम कर सकते हैं.
वहीं Diners Black कार्डधारकों के लिए ये लिमिट 75,000 है जबकि अन्य के लिए 50,000. जबकि Tanishq के वाउचर्स पर Infinia कार्ड होल्डर महीने में अधिकतम 50,000 प्वॉइंट रिडीम कर सकते हैं.
कैशबैक रिडम्पशन पर लिमिटेशन
बैंक के Millennia, Easy EMI Millennia, Bharat, Pharmeasy और Paytm कार्ड पर कैशबैक रिडम्पशन महीने में 3000 प्वॉइंट लिमिट कर दिया गया है. जबकि अन्य कार्ड पर ये 50,000 प्वॉइंट होगा. हालांकि ये बदलाव 1 फरवरी से होगा.