Thursday, November 14, 2024
Thursday, November 14, 2024
HomeBusinessपेटीएम कंपनी ने शेयर किया बायबैक करने का फैसला, शेयर की लिस्टिंग...

पेटीएम कंपनी ने शेयर किया बायबैक करने का फैसला, शेयर की लिस्टिंग के बाद गिरावट का सिलसिला जारी

- Advertisement -

(नई दिल्ली): पेटीएम के शेयर में गिरावट को थामने के लिए अब कंपनी बड़ा फैसला लेने जा रही है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के महज एक साल में ही कंपनी ने शेयर बायबैक करने का फैसला किया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 कम्यूनिकेशन ने 13 दिसंबर, 2022 को कंपनी के लिए बैठक बुलाई है जिसमें बायबैक पर फैसला लिया जाएगा. इस खबर के सामने आने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार खुलने के बाद से पेटीएम के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है.

images 29

शेयरधारकों के लिए बायबैक फायदेमंद साबित

पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजों को रेग्युलेटरी फाइलिंग में सूचित किया है कि बोर्ड ऑप डायरेक्टर्स की बैठक 13 दिसंबर को होगी जिसमें बायबैक पर फैसला लिया जाएगा. कंपनी के मैनेजमेंट को लगता है कि कंपनी के मौजूदा नगदी और वित्तीय हालात को देखते हुए शेयरधारकों के लिए बायबैक फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर बोर्ड में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है ये कंपनी का पहला बायबैक होगा.

images 30

जब भी किसी कंपनी को लगता है कि शेयर अपने वैल्यू के नीचे ट्रेड कर रहा है तो कंपनियां शेयर कै बायबैक करती है जिससे शेयर में गिरावट को थामने में मदद मिलती है साथ ही शेयर में तेजी भी देखी जाती है. मौजूदा समय में इंफोसिस का बायबैक चल रहा है.

आईपीओ प्राइस से 80 फीसदी के नीचे

पेटीएम के शेयर की लिस्टिंग नंवबर 2021 में हुई थी. कंपनी ने 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ जारी किया था. लेकिन शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट का सिलसिला जारी है. 2150 रुपये वाला शेयर लॉक इन पीरियडके खत्म होने के बाद 440 रुपये तक जा गिरा. यानि आईपीओ प्राइस से 80 फीसदी के नीचे. फिलहाल बायबैक की खबरों के बाद शेयर 4.62 फीसदी की तेजी के साथ 531 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अभी भी 75 फीसदी अपने इश्यू प्राइस से नीचे है.

38c116bb7530f857850112d5db0dfc821660371081072279 original

1.39 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी का मार्केट कैप अब 34,473 करोड़ रुपये रह गया है. यानि निवेशकों को 1.05 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. अब हैरानी की बात ये है कि 2150 रुपये के भाव पर शेयर बेचने वाली पेटीएम सस्ते दामों पर निवेशकों से शेयर वापस खरीदने वाली है.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR