Saturday, November 23, 2024
Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessVodafone में अबू धाबी की एमिरेट्स टेलिकॉम ने बढ़ाई हिस्सेदारी

Vodafone में अबू धाबी की एमिरेट्स टेलिकॉम ने बढ़ाई हिस्सेदारी

- Advertisement -

वोडाफोन ग्रुप पीएलसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर एतिलसत ने ब्रिटेन की टेलिकॉम कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. दिग्गज टेलीकॉम कंपनी में अबू धाबी की एमिरेट्स टेलीकम्युनिकेशन ग्रुप ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है लेकिन उसने यह कहा है कि वह कंपनी में कोई ऑफर करने नहीं जा रही है. ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंक पीएलसी इस साल अब तक अपनी वैल्यू एक चौथाई खो चुकी है.

10 फीसदी थी एमिरेट्स टेलीकॉम की वोडाफोन में हिस्सेदारी

अबू धाबी की एमिरेट्स टेलीकम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी को एतिलसत के नाम से भी जाना जाता है. वोडाफोन में अब उसकी हिस्सेदारी 11 फीसदी हो गई है. इससे पहले एमिरेट्स टेलीकॉम की वोडाफोन में हिस्सेदारी 10 फीसदी थी. ब्रिटेन के टेकओवर कोड के तहत एमिरेट्स टेलीकॉम को अगले छह महीने के लिए बोली लगाने से रोका जा सकता है.

अबू धाबी के फोन ऑपरेटर ने वोडाफोन की जोहांसबर्ग में लिस्टेड वोडाकॉम ग्रुप में पूरी या आंशिक हिस्सेदारी लेने के लिए स्टडी शुरू की है. लंदन में बुधवार को वोडाफोन के शेयर 3.3 फ़ीसदी तक गिरकर 91.47 पेंस पर पहुंच गए.

इस साल मई से अब तक वोडाफोन के शेयर टूट चुका हैं एक तिहाई

इस साल मई से अब तक वोडाफोन के शेयर एक तिहाई टूट चुके हैं. मिडल ईस्टर्न फर्म ने वोडाफोन में $4.4 अरब में 9.8 फ़ीसदी हिस्सेदारी ली थी. यह 130 पेंस प्रति शेयर के भाव पर लिया गया था. वोडाफोन के शेयर में इस साल टेलीकॉम इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों की तुलना में अधिक कमजोरी दर्ज की गई है.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR