Friday, November 22, 2024
Friday, November 22, 2024
HomeBusinessGautam Adani: अपने सीमेंट कारोबार को फैलाने के सफर में लगा बड़ा...

Gautam Adani: अपने सीमेंट कारोबार को फैलाने के सफर में लगा बड़ा झटका, जेपी सीमेंट पर अडानी ग्रुप की हार

- Advertisement -

(नई दिल्ली): गौतम अडानी को अपने सीमेंट कारोबार को फैलाने के सफर में बड़ा झटका लगा है. जिस जेपी सीमेंट (JP Cement) को खरीदने के लिए अडानी सीमेंट (Adani Cement) काफी दिनों से प्रयास कर रहा था, उस जेपी सीमेंट पर अडानी ग्रुप (Adani Group) को हार मुंह देखना पड़ा है.

pic 7

जेपी ग्रुप ने अपना सीमेंट कारोबार डालमिया सीमेंट को बेच दिया है. JP Group ने अपने सीमेंट कारोबार को 5,666 करोड़ रुपये में बेचा है. इस डील के तहत एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर साइन हुए हैं. बाइंडिंग एग्रीमेंट पर जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash Associates और Jaiprakash Power Ventures) ने साइन किया है.

कर्ज से लदी संपत्ति की बिक्री का दूसरा सौदा

जेपी ग्रुप की कंपनियों ने एक विज्ञापन में कहा कि डिसइंवेस्टमेंट में 9.4 मिलियन टन की कुल क्षमता वाले सीमेंट प्लांट, 6.7 मिलियन टन की क्षमता वाली क्लिंकर असेट्स और 280 मेगावाट क्षमता का थर्मल पॉवर प्लांट शामिल हैं.

Untitled design 2022 11 25T175140.987

डालमिया भारत को सीमेंट असेट्स के डिसइंवेस्टमेंट से प्राप्त इनकम का मुख्य रूप से जयप्रकाश एसोसिएट्स के कर्ज को चुकाने के लिए उपयोग किया जाएगा. यह कर्ज से लदी संपत्ति की बिक्री का दूसरा सौदा है.

लोन को कम करने के लिए उठाए कई कदम

कंपनी ने 2015 में डालमिया ग्रुप को 2 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की कुल क्षमता वाली सीमेंट यूनिट्स में नियंत्रण हिस्सेदारी बेची थी. ग्रुप अपने लेंडर्स द्वारा दिवालिया बोली को रोकने और लोन को कम करने के लिए कई कदम उठा रहा है.

bank loan 1

2014 और 2017 के बीच, जयप्रकाश एसोसिएट्स ने अल्ट्राटेक सीमेंट को 20 एमटीपीए क्षमता से अधिक की सीमेंट संपत्ति बेच दी. वर्तमान में डालमिया ग्रुप को बेची जा रही सीमेंट और क्लिंकर क्षमताएं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं.

सीमेंट संपत्तियों को हासिल करने की पेशकशी

रिपोर्टों के मुताबिक, अडानी ग्रुप, जिसने हाल ही में भारत में होल्सिम ग्रुप की सीमेंट असेट्स का अधिग्रहण किया था, जयप्रकाश एसोसिएट्स की सीमेंट संपत्तियों पर नज़र गड़ाए हुए था और उसने इसे हासिल करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये की पेशकश की थी.

xjaypeeplantdeal 1670850149.jpg.pagespeed.ic .vmIrix2gKw

अल्ट्राटेक सीमेंट ने कथित तौर पर दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन वैल्यूएशन पर समझौते की कमी ने सीमेंट प्रमुख को दौड़ से बाहर कर दिया.

उत्तर-मध्य बाजारों में कंपनी की स्थिति होगी मजबूत

जयप्रकाश एसोसिएट्स और जयप्रकाश पावर वेंचर्स के दोनों शेयरों में 10-10 फीसी की बढ़ोतरी के साथ, दलाल स्ट्रीट के निवेशकों ने परिसंपत्ति विनिवेश की खबर का स्वागत किया.

jaypee group exits cement sells biz to dalmia bharat 96191861

डालमिया सीमेंट (भारत) की मूल कंपनी डालमिया भारत के शेयर 3 फीसदी बढ़कर 1,906.30 रुपये पर बंद हुए क्योंकि अधिग्रहण से प्रमुख उत्तर और मध्य बाजारों में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR