इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
BoB World Wave : वर्ष 2021 में देश के सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलाजी बैंक के रूप में सम्मानित बैंक आफ बड़ौदा तथा सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट, बाब वर्ल्ड ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ मिलकर बाब वर्ल्ड वेव को लांच किया है।
यह भुगतान को सुविधाजनक बनाने वाला एक पहनने वाला डिवाइस (पहनने योग्य डिवाइस) है और इसमें पूरे हेल्थ इकोसिस्टम को भी एकीकृत किया गया है। इसकी बहुत सी खास बातें हैं –
- बाब वर्ल्ड वेव वियरेबल डिवाइस की मदद से ग्राहक अपने Sp02, शरीर के तापमान, दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर की निगरानी करने में सक्षम होंगे।
- बैंक की ओर से बाब वर्ल्ड वेव के साथ ग्राहकों के लिए निजी हेल्थ कोच, डाक्टर टेली कंसल्टेशन और इंटरैक्टिव वीडियो कोचिंग जैसी सुविधाओं के साथ-साथ 3 महीने का विशेष नि:शुल्क वेलनेस पैकेज भी दिया जा रहा है।
- यह डिवाइस एनएफसी से संचालित सभी PoS डिवाइस पर बिना किसी संपर्क के 5,000 रुपए तक का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करेगा। ग्राहक पिन का उपयोग करके बिना किसी संपर्क के 5,000 रुपए से अधिक का भुगतान कर सकते हैं।
- ग्राहकों के लिए ई-कामर्स लेन-देन को सुविधाजनक बनाने के लिए बैंक द्वारा डमी प्लास्टिक कार्ड (इस पर मुद्रित कार्ड नंबर पहनने-योग्य डिवाइस पर दिए गए नंबर के समान होगा तथा इस पर वैधता समाप्ति की तिथि और सीवीवी भी मौजूद होगा) भी प्रदान किया जाएगा।
डिवाइस में तेजी से बढ़ रही लोगों की दिलचस्पी (BoB World Wave)
इस नए उत्पाद के लांच के बारे में बताते हुए बैंक आफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय के. खुराना ने कहा कि आज पूरी दुनिया में पहनने योग्य डिवाइस के प्रति लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।
लोग कैशलेस डिजिटल ट्रांजैक्शन की इस सुविधाजनक तकनीक को बड़ी तेजी से अपना रहे हैं। यह एकदम इनोवेटिव साल्यूशन है जिसका उद्देश्य लोगों को अपनी सेहत की देखभाल की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाना है।
हमने एनएफसी पर आधारित मौजूदा टेक्नोलाजी की मदद से भुगतान को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से अपने ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पहनने योग्य डिवाइस की पेशकश की है और इसके लिए एनपीसीआई के साथ साझेदारी से हमें बेहद खुशी हो रही है।
लांच के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि बैंक आफ बड़ौदा में हमने हमेशा डिजिटल टेक्नोलाजी में तेजी लाने और इनोवेशन को अमल में लाने की कोशिश की है ताकि हम आज के जमाने के ग्राहकों की लगातार विकसित हो रही मांगों को पूरा कर सकें।
बाब वर्ल्ड वेव बैंक की ओर से चलते-फिरते भुगतान को सुविधाजनक बनाने वाला वियरेबल साल्यूशन है जिसे हमारे ग्राहकों द्वारा डिजिटल भुगतान को सहज एवं आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
अनुमानों के अनुसार अगले 2 सालों में छोटी-छोटी खरीदारियों का 10% भुगतान पहनने योग्य डिवाइस के जरिए किया जाएगा।
लांच के मौके पर एनपीसीआई के कार्पोरेट एवं फिनटेक संबंधों तथा महत्वपूर्ण पहलों के प्रमुख नलिन बंसल ने कहा कि बेहद मजबूत RuPay नेटवर्क पर चलते-फिरते स्मार्ट तरीके से भुगतान के लिए पहनने योग्य डिवाइस के लांच के लिए बैंक आफ बड़ौदा के साथ इस साझेदारी से हमें बेहद खुशी हो रही है।
यह ग्राहकों को सुरक्षित एवं सहज तरीके से अपने रोजमर्रा के जीवन में लेन-देन करने में सक्षम बनाएगा। डिजिटल पेमेंट के इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ी तेजी से विकास हुआ है और इसी वजह से संपर्क रहित तरीके से भुगतान की मांग लगातार बढ़ रही है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो ग्राहकों की दिलचस्पी भी वियरेबल डिवाइस के जरिए भुगतान के पक्ष में है। यह पेशकश अपने आप में अनोखी है तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है जो भविष्य में संपर्क रहित तरीके से लेन-देन को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। BoB World Wave
Read More : Tega Industries IPO listing निवेशकों को बंपर रिटर्न