Saturday, November 23, 2024
Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessIPO ओएफएस होने वाला है क्या है ये OFS, जाने इसके फायदे...

IPO ओएफएस होने वाला है क्या है ये OFS, जाने इसके फायदे और नुकसान

- Advertisement -

(नई दिल्ली): केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का पब्लिक इशू (KFin Technologies IPO) सोमवार को आम निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है और 21 दिसंबर तक खुला रहेगा। केफिन टेक्नोलॉजीज एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। कंपनी को IPO के जरिए करीब 1500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

download 1

ये पूरा IPO ओएफएस (OFS) होने वाला है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ के जरिए मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों के पास जाएगा। केफिन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347 से 366 रुपये रखा गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 40 शेयरों का है।

IPO 770x433 1

अगर किसी निवेशक को इस आईपीओ में निवेश करना है, तो आईपीओ के ऊपरी बैंड के हिसाब से उसे कम से कम 14640 रुपये की पूंजी निवेश करनी होगी। इसमें अधिकतम 13 लॉट्स के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ शेड्यूल के हिसाब से देखा जाए तो इसका अलॉटमेंट 26 दिसंबर को हो सकता है।

216792 istockphoto 1256321357 170667a 1

वहीं, 29 दिसंबर को दिसंबर को NSEऔर BSE पर शेयर की लिस्टिंग हो सकती है। BSE की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 3:00 बजे तक आईपीओ को 0.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है, जिसमें से QIB का हिस्सा 0.81 गुना, रिटेल का हिस्सा 0.14 गुना भरा है।

download 12

KFin Technologies मुनाफे में है। पिछले वित्त वर्ष के 64.5 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी को 148.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस दौरान कंपनी की आय में भी बढ़त दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2022 में परिचालन से कंपनी का आय 481.14 करोड़ रुपये से बढ़कर 639.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 के सितंबर तक कंपनी का लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 85.34 करोड़ रुपये हो गया था।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR