इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Elon Musk : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।
दरअसल एलन मस्क को टाइम मैगजीन ने पर्सन आफ द ईयर घोषित किया है। टाइम मैगजीन की ओर से हर साल यह खिताब दिया जाता है।
इस बार यह खिताब एलन मस्क को मिला है। टाइम के एडिटर-इन-चीफ एडवर्ड फेल्सेंथनल ने लिखा है, ‘पर्सन आफ द ईयर किसी व्यक्ति का प्रभावशाली होना दिखाता है और कुछ ही ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने धरती पर जीवन या धरती के बाहर जीवन पर इतना प्रभाव डाला है।’
2021 में एलन मस्क न सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनकर उभरे हैं, बल्कि हमारे समाज में बदलाव का भी सबसे बड़ा उदाहरण बने हैं। Elon Musk
Read More : 4G Download Speed में जियो फिर टॉप पर- ट्राई