Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024
HomeBusinessOla Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की तैयारी,...

Ola Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की तैयारी, Ola Electric Bike भी जल्द ही करेगी पेश

- Advertisement -

(नई दिल्ली): अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की तैयारी में है। ओला इलेक्ट्रिक के Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेगमेंट में काफी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। अब कंपनी के सीईओ की ओर से इशारा दिया गया है कि ओला इलेक्ट्रिक बाइक (Ola Electric Bike) भी जल्द ही कंपनी पेश करने की तैयारी में है। ये बाइक प्रीमियम सेग्मेंट में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। यानि कि इनमें स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर और रोड बाइक्स शामिल होंगी।

इलेक्ट्रिक बाइक्स होंगी 2023-24 में पेश

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भावीश अग्रवाल ने खुलासा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स जल्द ही पेश कर सकती है। लेकिन अभी तक इसको पेश करने की कोई डेट नही फीक्स की हैं। लेकिन कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को 2023-24 में पेश करने की बात कह रही है।

appscooter6358c5b559486

एक ब्लॉग पोस्ट में भावीश अग्रवाल ने कहा है कि अगले दो सालों के भीतर कंपनी कई तरह के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने वाली है जिसमें प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स भी शामिल होंगी। इन्हें स्पोर्ट्स, क्रूजर, एडवेंचर और रोड बाइक्स कैटिगरी में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 2W EV लॉन्च करने की बात भी कही है।

स्कूटर्स के बाद अब बाइक, कार, बाइसाइकिल

इतना ही नहीं ओला इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) भी जल्द ही कंपनी की ओर से पेश की जा सकती है। इसके लिए 2024 की टाइमलाइन बताई गई है। कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी थी कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर काम शुरू करने जा रही है।

download 34

सीईओ की ओर से कहा गया है कि कंपनी 2024 तक अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश कर चुकी होगी और 2027 तक इसके पास मार्केट में 6 अलग-अलग इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स होंगे। इससे पता चलता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाद अब इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल और इलेक्ट्रिक कार्गो जैसे प्रोडक्ट्स भी मार्केट में पेश कर सकती है।

कंपनी एक महीने में 4 हजार यूनिट्स सेल कर रही

वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक की टू व्हीलर EV सेग्मेंट में अच्छी पकड़ है और इसके Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पॉपुलर माने जाते हैं। भावीश अग्रवाल ने ब्लॉग पोस्ट में बताते हुए कहा है कि जून 2022 में जहां कंपनी एक महीने में 4 हजार यूनिट्स सेल कर रही थी, वहीं साल के खत्म होते होते यह संख्या 80 हजार यूनिट्स पर पहुंच चुकी है। S1 Pro के अफॉर्डेबल वेरिएंट पेश कर कंपनी ने लोगों को ईवी में स्विच करने का आसान रास्ता उपलब्ध करवाया है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR