Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024
HomeBusinessZomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को एक और बड़ा झटका, कंपनी...

Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को एक और बड़ा झटका, कंपनी के इस ऑफिसर ने दिया इस्तीफा

- Advertisement -

(नई दिल्ली): ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो Zomato को एक और बड़ा झटका लगा है. अब जोमैटो के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की ओर से शेयर बाजार को इसकी सूचना दी गई है.

download 45

पाटीदार जोमैटो के शुरुआती कर्मचारियों में से एक थे. उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया था. कंपनी ने सोमवार यानी 2 जनवरी 2023 को उनके इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि गुंजन पाटीदार ने पिछले 10 से अधिक सालों में कंपनी टेक लीडरशिप को खड़ा किया था. हालांकि पाटीदार कंपनी के अहम मैनेजेरियल कर्मचारियों में शामिल नहीं थे.

zomato 1200x600 1

हालांकि, कंपनी ने इनके इस्तीफे की वजह नहीं बताई है. लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, गुंजन पाटीदार पिछले 14 सालों से जोमैटो के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने अपना ग्रैजुएशन आईआईटी दिल्ली से किया. अपको बता दे कि यही से जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी पढ़े हैं.

607548 zamato2 min

पिछले साल नवंबर में मोहित गुप्ता ने को-फाउंडर पद से इस्तीफा दे दिया था. वह करीब साढ़े चार साल पहले जोमैटो में शामिल हुए थे. उन्हों 2020 में सीईओ के पद से प्रमोट करते हुए को-फाउंडर बनाया गया था.

jaomaaitao sixteen nine

Zomato में पिछले साल में कई बड़े इस्तीफे हुए. इनमें न्यू इनीशिएटिव के हेड राहुल गंजू, पूर्व उपाध्यक्ष और इंटरसिटी के हेड सिद्धार्थ झावर भी शामिल थे.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR