Tuesday, November 5, 2024
Tuesday, November 5, 2024
HomeBusiness5G in India एयरटेल और कैपजेमिनी ने मिलाया हाथ

5G in India एयरटेल और कैपजेमिनी ने मिलाया हाथ

- Advertisement -
  • रिलायंस जियो को मिलेगी टक्कर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

5G in India : इस समय बाजार में एयरटेल और रिलायंस जियो में टक्कर चल रही है। दोनों अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हैं। इसी बीच भारत में संचार सेवाएं और इससे जुड़े समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने कैपजेमिनी से हाथ मिला लिया है। दोनों ने आज घोषणा की कि वे भारतीय बाजार में विभिन्न उद्यमों के लिए 5G पर आधारित साल्यूशंस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साथ मिलकर काम करेंगे।

एयरटेल और कैपजेमिनी दोनों कंपनियां कनेक्टिविटी एवं 5G साल्यूशंस के साथ-साथ सिस्टम इंटीग्रेशन की अपनी क्षमताओं एवं अनुभव का भरपूर लाभ उठाते हुए भारतीय उद्यमों पर केंद्रित यूज केसेस के लिए साथ मिलकर इनोवेशन को आगे बढ़ाएंगी। मुंबई में स्थित कैपजेमिनी की 5G लैब तथा मानेसर में स्थित एयरटेल की 5G लैब इस उद्देश्य के लिए विकास केंद्र की भूमिका निभाएंगे।

BA 2

कैपजेमिनी की ओर से एयरटेल की 5G लैब में दो 5G यूज केसेस को पहले ही स्थापित किया जा चुका है। ये जमीनी स्तर पर काम-काज के संचालन तथा रखरखाव के लिए स्मार्ट हेल्थ एवं इमर्सिव रिमोट असिस्टेंस पर केंद्रित हैं। ये यूज केस साल्यूशंस, कंप्यूटर विजन, वीडियो एनालिटिक्स, आगमेंटेड रियलिटी और AI/ML टेक्नोलाजीज का लाभ उठाते हैं।

इस मौके पर कैपजेमिनी में इंडिया बिजनेस यूनिट के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनंत चंद्रमौली के अनुसार एयरटेल के साथ यह साझेदारी सही मायने में दोनों कंपनियों के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाली साबित होगी। साथ ही इससे बाजार की गतिशीलता में भी काफी बदलाव आएगा। इस साझेदारी के माध्यम से हम विभिन्न उद्यमों को 5G टेक्नोलाजी का भरपूर फायदा पहुंचाने पर विशेष रूप से ध्यान देंगे, साथ ही रोमांचक एवं नए यूज केसेस की भी पहचान की जाएगी ताकि इनोवेशन को बढ़ावा देने, व्यापार माडल में क्रांतिकारी बदलाव लाने और डिजिटल परिवर्तन को गति देने में मदद मिल सके।

BA 3

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए गणेश लक्ष्मीनारायणन, सीईओ-एंटरप्राइज बिजनेस, एयरटेल, ने कहा, “भारत में 5G टेस्टिंग और वेलिडेशन के क्षेत्र में एयरटेल हमेशा सबसे आगे रहा है। साथ ही हम एक खुले एवं जीवंत इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति आशान्वित हैं जो सभी भागीदारों को एकजुट करने तथा इनोवेशन को बढ़ावा देने में सहायक हो। कैपजेमिनी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम अपने ग्राहकों को 5G टेक्नोलाजी के फायदों के साथ अत्याधुनिक साल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अपनी #5GforBusiness पहल के तहत एयरटेल भी अब 5G पर आधारित साल्यूशंस के परीक्षण के लिए कंसल्टिंग एवं टेक्नोलाजी के क्षेत्र में विश्व स्तर की अग्रणी कंपनियों के साथ जुड़ रहा है। इस साल की शुरूआत में एयरटेल ने लाइव 4G नेटवर्क पर भारत के पहले 5G अनुभव का प्रदर्शन किया। इसने भारत के पहले रूरल 5G टेस्टिंग के साथ-साथ 5G पर पहले क्लाउड गेमिंग अनुभव का भी प्रदर्शन किया है। एयरटेल भारत में 5G साल्यूशंस तैयार करने के लिए O-RAN गठबंधन की पहल का नेतृत्व भी कर रहा है।

हाल ही में एवरेस्ट ग्रुप द्वारा कनेक्टेड फ्यूचर की कल्पना (5G in India)

BA 4

5G इंजीनियरिंग सर्विसेज PEAK Matrix® असेसमेंट-2021 की रिपोर्ट में कैपजेमिनी को एक नेतृत्वकर्ता के रूप में मान्यता दी गई है जिसने सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान करने तथा बाजार पर अपनी छाप छोड़ने के संदर्भ में कैपजेमिनी की दूरदर्शिता और क्षमताओं को उजागर किया। 5G in India

Read More : Ola Scooters : इंतज़ार हुआ खत्म कल से शुरू होगी डिलीवरी, कंपनी के CEO ने किया ट्वीट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR