Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeTop NewsVIVO Survey व्यक्तिगत संपर्क और रिश्तों को प्रभावित कर रहा स्मार्टफोन

VIVO Survey व्यक्तिगत संपर्क और रिश्तों को प्रभावित कर रहा स्मार्टफोन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

VIVO Survey : स्मार्टफोन आज की दुनिया में अनिवार्यता बन चुका है लेकिन यह व्यक्तिगत संचार और रिश्तों को भी प्रभावित कर रहा है। स्मार्टफोन कंपनी वीवो द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से यह तथ्य सामने आया है।

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि बहुत से माता-पिता को लगता है कि उनके द्वारा स्मार्टफोन के बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से बच्चों के साथ उनके संबंधों पर असर पड़ा है।

VIVO 2

वीवो ने अपनी स्मार्टफोन का मानव संबंधों पर प्रभाव-2021 रिपोर्ट में बच्चों और उनके माता-पिता दोनों द्वारा मोबाइल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के कारण बच्चों पर व्यावहारिक प्रभाव पर गौर किया है।

सर्वेक्षण साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की मदद से किया गया था और इसमें बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे सहित 8 प्रमुख शहरों में 1,100 लोगों ने सवालों के जवाब दिए।

VIVO 3

अध्ययन के अनुसार 74 प्रतिशत भारतीय माता-पिता (उत्तरदाताओं) ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसा संभव है कि स्मार्टफोन के कारण उनके बच्चों के साथ उनके संबंध खराब हुए हों।

लगभग 75 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि स्मार्टफोन की वजह से उनका ध्यान भटका और अपने साथ अपने बच्चों के होने के बावजूद वे उनपर ध्यान नहीं दे रहे थे।

VIVO 4

लगभग 69 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनका मानना है कि जब वे अपने स्मार्टफोन में डूबे रहते हैं तो अपने बच्चों, परिवेश और लोगों पर उनका ध्यान नहीं जाता, जबकि 74 प्रतिशत ने कहा कि जब उनके बच्चे उनसे कुछ पूछते हैं, तो वे चिढ़ जाते हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार (कोविड के बाद के समय में) स्मार्टफोन पर बिताया जाने वाला औसत दैनिक समय खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। कोविड से पहले के समय की तुलना में स्मार्टफोन पर बिताए जाने वाले समय (4.94 घंटे) में 32 प्रतिशत की वृद्धि (6.5 घंटे) हुई है। VIVO Survey

Read More : Expensive Gifts On Wedding शादी में कैट-विक्की पर नायाब तोहफों की बरसात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR