Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeKaam ki BaatSmall Business Opportunity अपने टैलेंट का यूज़ कर शुरू करें खुद का...

Small Business Opportunity अपने टैलेंट का यूज़ कर शुरू करें खुद का बिजनेस, जानिए कुछ स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के बारे में

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,अंबाला

Small Business Opportunity: क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस सेटअप करने के बारे में सोच रहे है। और उस बिजनेस से चाहते है शानदार मुनाफा तो चिंता न करे। हम आपके लिए ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जहां कम इंवेस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। इन बिजनेस की डिमांड कभी खत्म नही होती। आइए जानते हैं कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज जो बेहद कम इंवेस्ट में शुरू किए जा सकते हैं।

मैरिज ब्यूरो  (Small Business Opportunity)

भले ही शादियाँ स्वर्ग में तय होती हों लेकिन उनकी व्यवस्था यहां ही की जाती है। शादी के ऑनलाइन पोर्टल्स के अलावा, छोटे शहरों और कस्बों में वेडिंग ब्यूरो (Wedding Bureau) अधिक प्रचलित हैं। परिवार किसी भी निर्णय पर आने से पहले व्यक्तिगत रूप से अन्य परिवारों से मिलने पर विचार करते हैं। इसलिए, छोटे कार्यालय स्थान के साथ, 1-2 कर्मचारी सदस्य, रजिसट्रेशन सर्टिफिकेट और आपके कॉन्टेक्ट्स आपको एक सफल व्यवसायी बना सकते हैं।

टिफिन सर्विस (Small Business Opportunity)

आजकल लोग अपनी दौड भाग में इतने व्यस्थ होते है कि उनके पास खुद खाना बनाने के समय नही होता। बड़े शहरों में कई ऐसे लोग रहते है जो अपना घर छोड़कर बाहर रहकर नौकरी करते है। ऐसे में आप टिफिन सर्विस देकर अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिजनेस को आप घर बैठे ही शुरू कर सकते है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी (Small Business Opportunity)

आज के दौर में आप जानते ही है कि शादी, बर्थडे पार्टी में वीडियोग्राफी कराने का ट्रेंड बन गया है। तो आप यही से पता लगा सकते है कि आपको इस बिजनेस में काफी मुनाफा हो सकता है। अगर आप इस बिजनेस में आगे जाना चाहते है तो आपको हाई रिजोल्युशन का कैमरा, ट्राइपोड और लाइटिंग की जरूरत पड़ेगी। वैसे आपको बता दें कि आज के दौर में शादी और बर्थडे पार्टी में वीडियोग्राफी के साथ-साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप ड्रोन खरीदते हंै तो आपकी कमाई बढ़ने के चांस और भी अधिक हो जाता है।

सैलून (Small Business Opportunity)

सैलून (Salon) खोलना मेट्रो शहरों में सबसे अधिक ट्रेंडिंग बिज़नेस (Tranding Business) विकल्प है। युवा प्रेज़ेंटेबल दिखने में ज़्यादा रुचि रखते हैं। इसलिए, लगभग हर सैलून (Salon) में स्थान के आधार पर ग्राहकों की अच्छी संख्या होती है। सैलून मालिक त्यौहारों या शादी के मौसम के दौरान भारी मुनाफा कमाते हैं।

टेलरिंग का बिजनेस (Small Business Opportunity)

आज का यूथ ट्रेंड और फेशन को फॉलो कर अपने पसंद और डिजाइन के कपड़े पहनता है। ऐसे में आप टेलरिंग का काम शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस भी बेहद कम पूंजी में स्टार्ट किया जा सकता है। बता दें कि लड़कियों और महिलाओं के लिए यह बिजनेस परफेक्ट है। वे घर बैठकर ही इस काम को कर सकती हैं।

मोबाइल शॉप (Small Business Opportunity)

युवा अपने मोबाइल वॉलेट के जरिए रिचार्ज कर लेते हैं। लेकिन इसके बावजूद देश में अभी कुछ ऐसे लोग है जो रिचार्ज शॉप से रिचार्ज कराते हैं। ऐसे में मोबाइल रिचार्ज शॉप का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है। वहीं, अगर आप मोबाइल रिपेयर करना जानते है तो आप इस बिजनेस को शुरूआत करके अच्छी कमाई कर सकते है। बता दें कि रिचार्ज के साथ आप मोबाइल बेचने का बिजनेस भी शुरू कर सकते है वैसे भी युवाओं में लेटेस्ट मोबाइल वर्जन की डिमांड रहती है।

कोचिंग सेंटर (Small Business Opportunity)

अगर आप लोग टीचिंग का शौक रखते हो तो आप कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू कर सकते है साथ ही होम ट्यूटर भी बन सकते हो। बता दें कि कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें भी आप कुछ पैसों का निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते है। 10 हजार से 1 लाख रुपए तक के निवेश में आप शहर और गांव में कोचिंग सेंटर खोल सकते है।

प्लेसमेंट सर्विस (Small Business Opportunity)

किसी भी कंपनी या संस्थान में HR यानी ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) का काफ़ी महत्व होता है और अच्छी प्लेसमेंट एक कंपनी की ग्रोथ मे काफ़ी मदद करती है। तो प्रतिष्ठित कमानियों के साथ टाई-अप करने और अच्छे कर्मचारियों को अपने साथ रखने से यह कम लागत वाला अच्छा स्मॉल बिज़नेस बन सकता है।

Read more :- Joy e-Bike Monster सिंगल चार्ज पर 95Km की रेंज, इस इलेक्ट्रिक बाइक में है बेहतरीन फीचर्स, जानिए क्या है कीमत

Read more:- Third Party Insurance बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के न चलाये वाहन, जानें क्या है इसके फायदे – कैसे करें क्लेम

Read more:- American Arms Companies कोरोना काल में भी अमेरिका की हथियार कंपनियों ने किया अरबों का बिजनेस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR