Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeGadgetAmazing Jio सिर्फ 1 रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी वाला पैक...

Amazing Jio सिर्फ 1 रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी वाला पैक लांच

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Amazing Jio : Reliance Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया था। अब ये नए-नए प्लान्स लांच कर रहा है। Reliance Jio ने कुछ दिन पहले 119 रुपए वाला प्लान लांच किया था। अब इसने 1 रुपए वाला पैक लांच किया है।

ये प्लान Jio के मोबाइल एप पर दिख रहा है लेकिन वेबसाइट पर फिलहाल इस पैक को लिस्ट नहीं किया गया है। इस पैक को आप वैल्यू सेक्शन में देख सकते हैं।

Jio 1 1

इसे वैल्यू सेक्शन के Other Plans में लिस्ट किया गया है। Other Plans में आपको Reliance Jio का नया 1 रुपए वाला प्लान दिखेगा। 1 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 100 MB डेटा के साथ आता है।

इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसे 10 बार रिचार्ज करने पर आपको लगभग 1 GB डेटा मिलेगा
यानी आप केवल 10 रुपए में 30 दिन के लिए 1 GB डाटा का फायदा उठा सकते हैं।

Jio 3 1

ये कंपनी के 15 रुपए वाले 1 GB 4G डाटा वाउचर से अफोर्डेबल है। टैरिफ हाइक के बाद Jio 15 रुपए में 1 GB डाटा दे रहा है। 100 MB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।

Jio का 1 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अभी देशभर में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। ये लो-इंकम क्लास के लोगों के लिए काफी बढ़िया प्लान है जो जरूरत पड़ने पर ज्यादा डाटा नहीं खरीद पाते हैं। 100 MB डाटा कस्टमर्स को 30 दिन के लिए दिया जाता है।

Jio 4 1

ऐसे में अगर किसी को 400 MB डाटा की जरूरत है तो वो इस प्लान से 4 बार रिचार्ज कर सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा डाटा वाला पैक लेने की जरूरत नहीं होगी। दूसरी कोई भी टेलीकॉम कंपनी अभी इतना सस्ता पैक अपने कस्टमर्स को ऑफर नहीं कर रही है। Amazing Jio

Read More : Special Feature in WhatsApp अनजान यूजर नहीं रख पाएगा आप पर नजर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR